27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित, देखें वीडियो

लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने तत्काल लेखपाल को निलंबित कर दिया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
img-20240206-wa0002_1.jpg

घूस लेते लेखपाल

गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लेखपाल एक कमरे में बैठा हुआ है। कई अन्य लोग भी बैठे हुए हैं। एक व्यक्ति लेखपाल को कुछ पैसे निकाल कर दे रहा है। लेखपाल उससे पैसे को लेकर तत्काल अपनी जेब में रख लेता है। यह पूरी घटना कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। उसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। अधिकारियों ने अपनी फजीहत से बचने के लिए तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

गोंडा जिले के तहसील करनैलगंज की ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। लेखपाल पर बंजर भूमि की पैमाइश के लिए रिश्वत लेने का आरोप है‌। वायरल वीडियो में लेखपाल रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है‌। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में तैनात लेखपाल रवि सिंह ने बंजर भूमि की पैमाइश के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी। पैसे देने के लिए लेखपाल को पहाड़ापुर बाजार स्थित बाबा टेंट हॉउस की दुकान पर बुलाया गया। यहां गुलजारी गोस्वामी ने लेखपाल रवि सिंह को 5 हजार रुपये दिए। रुपये लेने की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सोमवार को इस रिश्वतखोरी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरस हुआ तो तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी विशाल कुमार का कहना है कि लेखपाल का रुपये लेते हुए वीडियो संज्ञान में आया है। लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।