मार्ग से निकलने वाले लोगों में प्रभात कुमार, ज्ञान प्रकाश, नन्द कुमार, राजेश कुमार, अमरेश कुमार आदि का मानना है कि जरवल से बाराबंकी थ्री-लेन, जरवल से बहराइच तक फोरलेन, गोंडा से बहराइच, नबाबगंज, बलरामपुर मार्ग टू-लेन इस बीच में जरवल से गोंडा के बीच का मार्ग नेशनल हाइवे बनाने का मकसद साफ नहीं है। लोगों ने मार्ग निर्माण को जल्द पूरा कराने की मांग की है।