21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टू लेन फिर फोर लेन अब एनएच के जाल में उलझ कर रह गई सड़क

टू लेन फिर फोर लेन अब एनएच के जाल में उलझ कर रह गई सड़क

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Jul 13, 2017

gonda

gonda

गोंडा. कभी टू लेन तो कभी फोर और अब एनएच का नाम देकर शासन ने लोंगो को सांसत में डाल दिया है। गोंडा-लखनऊ मार्ग राजनीतिक पैंतरे बाजी का नमूना बनता जा रहा है। जरवल से गोंडा तक निर्माणाधीन मार्ग अब आवागमन में जानलेवा होता जा रहा है। अधिकांश वाहनों ने अपना रूट बदल दिया है तो बरसात ने इस मार्ग पर निकलना मुश्किल कर दिया है।


एक वर्ष से अधिक समय से जरवल से गोंडा के बीच चल रहे फोरलेन मार्ग निर्माण की कवायद को एकाएक विराम लगने एवं मध्यम गति से हो रहे कार्य ने इस मार्ग से निकलने वाले हजारों वाहनों एवं लाखों यात्रियों के लिए दिक्कत खड़ी कर दिया है। आम लोगों में फोरलेन मार्ग के निर्माण को रोक कर नेशनल हाइवे का नाम देकर कार्य को बाधित करने की कार्रवाई महज राजनीतिक हस्तक्षेप एवं अपनी ढपली अपना राग मान रहे हैं। मार्ग निर्माण में दो माह पूर्व मिट्टी उपलब्ध न होने का बहाना बता कर कार्यदायी संस्था ने कार्य को मध्यम गति से चलाया।


एक वर्ष से महज पुलियों का निर्माण कराया जा रहा था। एक माह पूर्व से मिट्टी पटाई का कार्य तेज हुआ तो उसपर एनएच बताकर कार्य को प्रभावित कर दिया गया। गोंडा से जरवल के बीच में करीब चार दर्जन पुलियों का निर्माण नया कराया गया है। जहां अप्रोच का निर्माण अब तक नहीं हुआ वाहनों के निकलने में सबसे बड़ी समस्या हो रही है तथा बड़ी दुर्घटना की सम्भावना बनी हुुई है। जगह-जगह सड़कें टूट कर तालाब की शक्ल में हो चुकी हैं। वहीं करनैलगंज से जरवल के बीच हुए मिट्टी पटाई कार्य से बरसात ने आवागमन में लोगों के परेशानी का सबब बना दिया है। अब लोग लखनऊ से गोंडा जाने के लिए करनैलगंज परसपुर या कटरा बाजार से घूम कर निकलने लगे हैं। वहीं गोंडा से लखनऊ जाने वाले लोग भी अपना रास्ता बदल कर निकल रहे हैं।


मार्ग निर्माण के लिए चैरी चैराहे के पास बनाये गये डम्पिंग हब पर महज सन्नाटा ही दिखाई दे रहा है। गिट्टी, मौरंग, सहित अन्य तमाम सामान एंव सैकड़ों वाहन, मशीने खडी लोगों को मुंह चिढ़ा रही है। मार्ग निर्माण में हो रहे विलम्ब से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।


मार्ग से निकलने वाले लोगों में प्रभात कुमार, ज्ञान प्रकाश, नन्द कुमार, राजेश कुमार, अमरेश कुमार आदि का मानना है कि जरवल से बाराबंकी थ्री-लेन, जरवल से बहराइच तक फोरलेन, गोंडा से बहराइच, नबाबगंज, बलरामपुर मार्ग टू-लेन इस बीच में जरवल से गोंडा के बीच का मार्ग नेशनल हाइवे बनाने का मकसद साफ नहीं है। लोगों ने मार्ग निर्माण को जल्द पूरा कराने की मांग की है।


मार्ग निर्माण इकाई के जेई बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मार्ग निर्माण बरसात के कारण धीमी गति से चल रहा है। एनएच बनाने या कार्य रोंकने का कोई आदेश नहीं मिला है। अभी पुलियों का निर्माण एंव मिटटी पटाई का ही कार्य हो रहा था जो बरसात अधिक होने के कारण बाधित है।

ये भी पढ़ें

image