30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल एक सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 10 का किया तबादला, देखें लिस्ट

Gonda News: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए। एक बार फिर 11 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है। इनमें कुछ को पुलिस लाइन से नये क्षेत्र में तैनाती मिली है। वही एक उप निरीक्षक को थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल

Gonda News: गोंडा जिले के एसपी विनीत जायसवाल ने एक बार फिर विभाग में बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है। धानेपुर में तैनात उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि पुलिस लाइन से दो उपनिरीक्षक को अलग-अलग स्थान पर भेजा गया है।

Gonda News: कानून व्यवस्था को स्वस्थ दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी ने एक बार फिर 11 उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें एक को थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि 10 सब इंस्पेक्टर को चौकी और थाने पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: Gonda: पुलिस की नई पहल 10 हजार महिलाओं और छत्राओं से लिया फीडबैक, 136 को रेड कार्ड, जाने पूरा मामला

किसे कहां मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट

नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौकी ढेमवाघाट चौकी प्रभारी मयंक वर्मा को थाना छपिया के हथियागढ़ चौकी का प्रभारी बनाया गया है। नवाबगंज थाने पर तैनात उप निरीक्षक उत्कर्ष पांडे को चौकी प्रभारी ढेमवा घाट बनाया गया है। संजीव चौहान को कटरा बाजार थाने की माधवपुर चौकी से थाना कौड़िया, मोतीगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार गिरी को माधवपुर चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक केदार राम को पुलिस लाइन से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव को धानेपुर थाने से पुलिस लाइन, उप निरीक्षक उमाशंकर प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना वजीरगंज, उपनिरीक्षक रमेश यादव को पुलिस लाइन से धानेपुर, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव को खरगूपुर से तरबगंज, उपनिरीक्षक राकेश कुमार को कोतवाली नगर से थाना छपिया, उपनिरीक्षक गौरव कुमार को करनैलगंज से मीडिया सेल में तैनाती दी गई।