28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mandi bhav : आलू और प्याज के दाम बढ़े टमाटर लहसुन के दामों में भारी गिरावट, यहां जाने खाद्यान्न सब्जी दलहन के भाव

: mandi bhav : होली का त्योहार आते ही आलू के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। प्याज की भी दाम बढ़े हैं। लेकिन लहसुन टमाटर के दाम में भारी गिरावट आई है। यहां जाने सभी के भाव  

2 min read
Google source verification
gonda mandi today price

गोंडा मंडी सब्जी और खाद्यान्न के भाव

Gonda mandi : गोंडा मंडी में बुधवार को 3557 कट्टे कृषि जिंस की आवाक हुई। जिसमें गेहूं दड़ा 25 धान के भाव में मामूली मंदी आई। वही मशहूर मटर और उड़द के दाम में बढ़ोतरी हुई है। बारिश होने से हरी साग सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। टमाटर के रंग कुछ लाल हुए हैं। फूल गोभी के भी दाम बढ़े हैं। लगभग सब्जियों के दाम में थोड़ी बहुत बढोतरी हुई है।

Gonda mandi : इसमें चना छोटा थोक भाव 6675 रुपए प्रति कुंतल फुटकर 75 प्रति किलोग्राम, मसूर (दाल) 8125 प्रति कुंतल 90 प्रति किलो, उरद (काली ) 8850 रुपए प्रति कुंतल 100 रुपए प्रति किलो,उरद दाल काली (छिलकेदार) 9900 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो, मूंग दाल हरी 10250 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो चने की दाल 7160 प्रति कुंतल 82 प्रति किलो मटर सफेद 5900 प्रति कुंतल 72 प्रति किलो

मटर की दाल 6250 प्रति कुंतल 75 प्रति किलो

अरहर दाल 13900 प्रति कुंतल 155 प्रति किलो मसूर (छोटा दाना) 6860 प्रति कुंतल 80 प्रति किलो

प्याज (लाल) 1950 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो टमाटर पक्का 2000 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो आलू (सफेद)1120 प्रति कुंतल 15 प्रति किलो लहसुन 230 प्रति किलो अदरक 6900 प्रति कुंतल 100 प्रति किलो,हरी (मिर्च) 2900 कुंतल 45 प्रति किलो बंदगोभी 1150 कुंतल 20 प्रति किलो फूल गोभी 1350 प्रति कुंतल 22 प्रति किलो

गाजर 1750 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो 10 मूली 1350 प्रति कुंतल 25 प्रति किलो बैगन 2625 प्रति कुंतल 45 किलो

लौकी 2350 प्रति कुंतल 42 प्रति किलो हरी मटर 3150 प्रति कुंतल 50 प्रति किलो खीरा 2400 प्रति कुंतल 44 प्रति किलो कददू 1700 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो

पालक 1400 प्रति कुंतल 25 प्रति किलो सब्जियों के भाव रहे।

गोंडा की ताजा खबरें- Gonda News in Hindi

धान कॉमन 2200 प्रति कुंतल

चावल कॉमन 2950 प्रति कुंतल 35 प्रति कुंतल

मक्का पीली 2310 कुंतल 28 प्रति किलो

गेहूँ (दड़ा) 2555 प्रति कुंतल 29 प्रति किलो, हालांकि थोक और फुटकर भाव में काफी अंतर रहते हैं।

Story Loader