चोरी करके भाग रहे बदमाशों को गृहस्वामी के हल्ला मचाने पर ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों से घिरे बदमाशों ने फायर कर दिया। जिसमें दो लोगों को गोली लगी है।
गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव धमसड़ा में चोरी करके भाग रहे बदमाशों को गृहस्वामी के हल्ला मचाने पर ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों से घिरे बदमाशों ने फायर करना शुरू कर दिया। बदमाशों की गोली लगने से सुशील मिश्रा उम्र 40 वर्ष और सिद्धांत पांडे 15 वर्ष घायल हो गए हैं। सिद्धांत को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
बदमाश जेवर व नकदी उठा ले गए
धमसड़ा गांव में कृष्ण नारायण मिश्रा कि घर घुसे बदमाशों ने 25 हजार नगदी और जेवर उठा ले गए। गृह स्वामी ने बताया कि 24 जनवरी को भी बदमाशों ने घर पर धावा बोला था। लेकिन वह असफल हो गए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट भी नहीं लिखा और ना ही कोई कार्रवाई किया। दूसरी बार बदमाशों ने घटना को फिर अंजाम दे दिया। गृह स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल, क्षेत्राधिकारी और एसओजी प्रभारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि कर्नलगंज कोतवाली के गांव धमसड़ा में चार बदमाश घर में घुस गए बाहर से कुंडी बंद कर दिया। इस दौरान घर के लोग जाग गए। उन्होंने फोन करके गांव के लोगों को बता दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर चोर भागने लगे भागते समय रास्ते में सिद्धांत नाम का एक लड़का पड़ गया। जिस पर बदमाशों ने फायर के जरिए चोट पहुंचाई है। रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।