7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: ढाई सौ नशीली गोली खाकर चीनी मिल के फिटर ने दे दी जान, इकाई प्रमुख समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Gonda News: गोंडा जिले के कुंदुर्खी में संचालित बजाज चीनी मिल के कर्मचारियों ने ढाई सौ नशीली गोली खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। मृतक के पत्नी की तहरीर पर इकाई प्रमुख समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

मृतक गजेंद्र सिंह की फाइल फोटो

Gonda News: गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में संचालित बजाज कुंदरकी चीनी मिल में फिटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने ढाई सौ नशीली गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने तत्काल उसे गोंडा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान मिल कर्मचारियों की मौत हो गई। पत्नी ने चीनी मिल के इकाई प्रमुख समेत तीन अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Gonda News: गोंडा जिले के मोतीगंज क्षेत्र स्थित बजाज चीनी मिल में मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना के गांव इस्लामनगर रामपुर के रहने वाले गजेंद्र सिंह बजाज चीनी मिल में फिटर के पद पर तैनात थे। पत्नी रूबी सिंह का आरोप है कि मिल के यूनिट हेड पीएन सिह, एचआर मैनेजर कमलेश कुमार और राजू सिंह से पिछले दो माह से लगातार विवाद चल रहा था। जिसके कारण तीनों अधिकारी बीते दो माह से लगातार पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। तीनों लोग मिलकर उसके पति के द्वारा किए गए सही काम को भी गलत बता कर नौकरी से निकलवाने तथा जान से मार देने की धमकी देते थे। आरोप है कि 27 नवंबर को आरोपियों ने नौकरी से निकालने का मन बना लिया था। गजेंद्र का गेट बंद कर दिया। भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि जो करना है, कर लो अगर जो जीवित रहना चाहते हो तो यहां नौकरी नहीं करोगे। शिकायत पत्र में रूबी सिंह का आरोप है कि मिल अधिकारियों के प्रताड़ना से तंग होकर उसके पति ने जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। 29 नवंबर की रात्रि 11:30 बजे इलाज के दौरान गजेंद्र सिंह की लखनऊ के के एक अस्पताल में मौत हो गई। वर्तमान समय में डूबी अपने पति के साथ गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के नाथनगर में रहती थी।

पत्नी के मुताबिक बीते 10 अक्टूबर को पुलिस ने कराया था समझौता

मृतक के पत्नी रूबी की माने तो मिल अधिकारियों ने उसके पति को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था। बीते माह 10 अक्टूबर को मिल अधिकारियों से तंग होकर पति गजेंद्र सिंह घर से चला गया था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके समझौता करा दिया था। जिससे मौके पर समस्या समाप्त हो गई थी। लेकिन बाद में जब उसका पति वापस अपने काम पर जाने लगा। तब तीनों ने मिलकर उपहास करना शुरू कर दिया। अपशब्द बोलकर कहते थे कि आपसे कुछ नहीं होगा। हम आपकी नौकरी खत्म करवा कर जान से मरवा देंगे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चीनी मिल के इकाई प्रमुख पीएन सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:Gonda News: जब मंडल कारागार में निरीक्षण करने पहुंचे डीएम- एसपी ने खाया खाना, जाने इसकी वजह

मोतीगंज थानाध्यक्ष बोली- पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही

इस संबंध में मोतीगंज थानाध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि मृतक के पत्नी की शिकायती पत्र पर मिल अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।