scriptGonda News: डीएम ने मनरेगा कार्यों को लेकर भूमि संरक्षण अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार स्पष्टीकरण तलब | Patrika News
गोंडा

Gonda News: डीएम ने मनरेगा कार्यों को लेकर भूमि संरक्षण अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार स्पष्टीकरण तलब

मनरेगा कार्यों को समय से पूरा न किए जाने पर डीएम ने भूमि संरक्षण अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

गोंडाAug 15, 2024 / 09:02 am

Mahendra Tiwari

Gonda news hindi

मनरेगा कार्यो की समीक्षा करती डीएम नेहा शर्मा

गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने मनरेगा कार्यो की समीक्षा के दौरान समय से कार्य शुरू न कराए जाने पर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मनरेगा कन्वर्जेंस लाइन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए हैं कि जिन विभागों के द्वारा अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं कराए गए हैं। वे तत्काल कार्य को प्रारंभ करते हुए समय से पूरा कार्य पूर्ण करायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के दौरान जिला भूमि संरक्षण अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए यह निर्देश दिए कि आपके विभाग को आवंटित कार्य को तत्काल शुरू कराते हुए समय से कार्य पूर्ण करायें। यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, सभी संबंधित अधिकारीगण, तथा खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News/ Gonda / Gonda News: डीएम ने मनरेगा कार्यों को लेकर भूमि संरक्षण अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार स्पष्टीकरण तलब

ट्रेंडिंग वीडियो