17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: आयुक्त के आदेश पर भी नहीं हुई जांच, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट, मचा हड़कंप

Gonda News: बहराइच से बीजेपी सांसद ने तार फैन्सिंग के कार्य के गुणवत्ता की जाँच को लेकर आयुक्त को पत्र लिखा था जिस पर आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन दो माह बाद भी अभियंता ने जांच कर रिपोर्ट नहीं दिया। जिस पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। जिससे हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील

Gonda News: बहराइच जिले के बीजेपी सांसद ने कतर्नियाघाट, निशानगाढ़ा, सुजौली, ककरहा और मोतीपुर रेंज के जंगलों की सीमा पर तार फैन्सिंग कार्य के गुणवत्ता की जांच किए जाने के लिए आयुक्त को पत्र लिखा था। पत्र को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह के भीतर जांच का रिपोर्ट दिए जाने का निर्देश दिया था। लेकिन दो माह बाद भी जांच का रिपोर्ट न दिए जाने पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

Gonda News: सांसद बहराइच के पत्र सम्बन्ध में कतर्नियाघाट, निशानगाढ़ा, सुजौली, ककरहा और मोतीपुर रेंज के जंगलों की सीमा पर कराये गये तार फैन्सिंग के कार्य के गुणवत्ता की जाँच न करने पर आयुक्त देवीपाटन ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग देवीपाटन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताते हुये तीन दिन के भीतर विलंब के कारण सहित जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं। दरअसल सांसद के पत्र के क्रम में आयुक्त ने मुख्य अभियंता को जॉच टीम का गठन करते हुए दो सप्ताह में तथ्यात्मक जाँच मांगी थी। परन्तु दो सप्ताह की बजाय दो माह व्यतीत हो जाने पर भी मुख्य अभियंता द्वारा जाँच आख्या उपलब्ध नहीं कराई गयी। जनप्रतिनिधि के पत्र पर कार्रवाई न करने पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें:Gonda News: गोंडा में ठंड से बचाव के लिए नहीं जलेंगे अलाव, निकला गया इको फ्रेंडली समाधान रहेगी ये व्यवस्था

आदेश की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई: आयुक्त

आयुक्त ने सभी मंडलीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। कि आयुक्त कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।