
घटनास्थल पर जुटे लोगों की भीड़ फोटो सोर्स पत्रिका
Gonda News: गोंडा जिले के एक गांव में दो बच्चे खेलते समय अचानक एक गड्ढे में गिर गए। जिसमें एक बच्चा तो किसी तरह गड्ढे से बाहर निकल आया। वहीं दूसरा बच्चा पानी में डूब गया। जानकारी पाकर ग्रामीणों ने बच्चे को गड्ढे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव पंचायत वरडांण्ड के मजरा गांव पूरे तिलक के रहने वाले कैलाश प्रजापति के 10 वर्षीय पुत्र राज की गांव के बाहर ईंट भट्टे के पास पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार राज बिना किसी को बताए घर से खेलने के लिए निकला था। जब वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई।तभी गांव के कुछ लोगों ने राज के पानी में डूबने की सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद राज को बाहर निकाला गया। बेहोशी की हालत में उसे इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक ने बताया कि दो बच्चे खेलते खेलते पानी के गड्ढे में गिर गए थे। एक बच्चा स्वयं किसी तरह निकल आया। जबकि दूसरे बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Updated on:
27 Jun 2025 03:41 pm
Published on:
27 Jun 2025 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
