20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक धरने पर बैठे फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य कर्मचारी, इधर-उधर दौड़ते रहे मरीज के तीमारदार

स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की मनमानी को लेकर मरीज और उनके तीमारदारों में आए दिन बवाल हुआ करता है। आज अचानक फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य कर्मचारी धरने पर बैठ गए। यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटा चला जिससे मरीज और उनके तीमारदार काफी परेशान दिखे।  

less than 1 minute read
Google source verification
img-20231118-wa0008.jpg

धरने पर बैठे फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य कर्मचारी

सुर्खियों में रहने वाली एक CHC पर आज हंगामा खड़ा हो गया। फार्मासिस्ट के साथ कुछ और स्वास्थ्य कर्मचारी गेट पर आकर धरने पर बैठ गए। जिससे इमरजेंसी में पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीज के तीमारदार इधर-उधर भागते रहे। स्वास्थ्य कर्मचारियों का घंटो यह हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद अधीक्षक ने आकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने क्षेत्र के एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाया।

गोंडा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में शनिवार को फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य कर्मियों के धरने पर बैठने के कारण घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इमरजेंसी में तैनात कर्मचारी और फार्मासिस्टों ने कार्य में अवरोध करने का आरोप लगाते हुए सीएचसी गेट पर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान इमरजेंसी सहित दवा वितरण और अन्य कार्य पूरी तरह से बंद हो गये। यही नहीं सभी कमरों में ताले लगा दिये गये। इस गहमागहमी के दौरान सीएचसी अधीक्षक सहित कई डाक्टरों की सीट खाली रही। लगभग एक घण्टे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामें के दौरान एमेरजेंसी में आने वाले मरीज इधर उधर भागते और मदद की गुहार लगाते नजर आये। लेकिन अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां नजर नहीं आया। बाद में अधीक्षक ने आकर धरने को समाप्त कराते हुए बंद कमरों को खुलवाया। धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि अनाधिकृत लोगों द्वारा लगातार हस्तक्षेप के चलते वे सुरक्षित नहीं है। ऐसी दशा में कार्य नहीं हो पा रहा है। अधीक्षक डाक्टर अनुज ने बताया कि वे पूरे प्रकरण पर जानकारी ले रहे है। अधिकारियों से वार्ता की जा रही है।