28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: डीएम के आदेश पर ताबड़तोड़ छापेमारी, दो मेडिकल स्टोर से 1.15 लाख की औषधि सीज

Gonda news: गोंडा में डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर 1.15 लाख की दवा सीज कर दी गई है। जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda News

छापेमारी कर दवा को किया गया सीज फोटो सोर्स सूचना विभाग

Gonda News: गोंडा जिले में औषधि कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। डीएम के निर्देश पर मेडिकल स्टोर में ताबड़तोड़ जांच की जा रही है। कई दवा दुकानों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा बिना लाइसेंस के संचालित दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर 1.15 लाख मूल्य की औषधि सीज की गई है। चार नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

Gonda News: शासन एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद गोण्डा में नकली औषधियों के कारोबार पर रोक लगने के लिए निरंतर कार्रवाई जारी है।
सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल के निर्देशन में गठित टीम में शामिल जिला औषधि निरीक्षक रज़िया बानो एवं औषधि निरीक्षक आलोक कुमार त्रिवेदी ने बलरामपुर जिले में गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से दो अवैध मेडिकल स्टोर नियर सीएचसी बभनजोत बुक्कनपुर पर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें:Balrampur: युवाओं के लिए बंपर भर्ती, स्मार्ट मीटर इंस्टालर के साथ विभिन्न कंपनियों में रोजगार का सुनहरा अवसर, जाने पूरा डिटेल

1.15 लाख की दवा सीज, चार नमूने जांच के लिए भेजे गए प्रयोगशाला

अवैध मेडिकल का संचालन अवध मेडिकल स्टोर के नाम से खोड़ारे थाना के गांव सूतिया के रहने वाले आदित्य कुमार पांडे द्वारा किया जा रहा था। इस अवैध मेडिकल स्टोर से लगभग 57928 रुपए की औषधियों को नियमानुसार सीज किया गया। दूसरे अवैध मेडिकल स्टोर बिना नाम से संचालन मोहम्मद शकील नूर मोहम्मद चौधरी ग्राम बुक्कनपुर, तहसील मनकापुर, थाना छपिया द्वारा किया जा रहा था। इस अवैध मेडिकल स्टोर से लगभग 57525 रुपये की औषधियों को नियमानुसार सीज किया गया। तथा कुल 115000 रूपये की औषधियां सीज की गई। औषधियों मे संदेह के आधार पर 4 नमूनों को नियमानुसार संग्रहित करके जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त विवेचना पूर्ण कर सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।