1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: गोंडा में हैरान कर देने वाला मामला, जज साहब ने मांगी बिस्किट मिला नमकीन, अर्दली को जारी कर दिया नोटिस

Gonda News: गोंडा जिले में अपर सत्र जनपद न्यायाधीश की अर्दली को जारी की गई नोटिस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। चाय के साथ बिस्कुट के लाने का आदेश दिया। तो अर्दली ने नमकीन लाकर रख दी। जिससे नाराज जज साहब ने अर्दली को नोटिस जारी कर दिया। पूरा मामला जानकर आप दंग रह जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Gonda

जज साहब ने अर्दली को जारी की नोटिस सांकेतिक फोटो सोर्स AI

Gonda news: गोंडा जिले में अपर सत्र जनपद न्यायाधीश (ADJ) की अर्दली को दी गई। एक नोटिस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल एक महिला जज के आने पर जज साहब ने चाय और बिस्किट लाने के लिए कहा। लेकिन अर्दली ने जज साहब की बात को अनसुना करते हुए बिस्कुट की जगह खराब नमकीन लाकर रख दी। जिससे नाराज ADJ ने अर्दली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Gonda news: गोंडा जिले के अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने अर्दली को जारी किए गए नोटिस में कहा है कि 30 मई को मेरे विश्राम कक्ष में सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी नवीन सुश्री शर्मिष्ठा साहू मिलने आयी थी। जिस पर मेरे द्वारा आपको चाय बिस्कुट लाने हेतु कहा गया। जबकि आपके द्वारा केवल दो चाय लायी गयी। मेरे द्वारा पुनः बिस्कुट लाने के लिए कहा गया। किन्तु आपके द्वारा बिस्कुट न लाकर पुरानी खराब स्थिति में जिसमें से गन्दी गंध आ रही थी। दालमोट रखी गयी। जबकि आलमारी में दो डिब्बे में अच्छी स्थिति में बिस्कुट रखे हुए थे। बावजूद आपके द्वारा जानबूझकर खराब पुरानी दालमोट रखी गयी। जो कि फेकने की स्थिति में थी। इस सम्बन्ध में आप अपना स्पष्टीकरण दिनांक 31 मई को समय 10.30 बजे प्रस्तुत करें। कि इस प्रकार की जानबूझकर घोर त्रुटि आपके द्वारा क्यों की गयी।

यह भी पढ़ें:Bahraich: मां बोली- आंचल के नीचे सुला रही थी बेटे को गर्दन पकड़ कर खींच ले गया भेड़िया मार डाला

सोशल मीडिया पर जज साहब की नोटिस को लेकर मचा घमासान


अब जज साहब की नोटिस को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अर्दली का जवाब भी सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है। लेकिन पत्रिका ना तो नोटिस की पुष्टि करती है। और ना ही अर्दली के जवाब की पुष्टि करती है।