
मृतक छात्र की फाइल फोटो
गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के गांव अमवा अशरफाबाद जंगल में रेलवे ट्रैक पर छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गई है।
Gonda: छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा बाजार अंतर्गत अचलपुर गांव निवासी मस्तराम के 16 वर्षीय लड़के हरिओम वर्मा उर्फ गोलू का शव मनकापुर मसकनवा रेलवे ट्रैक पर अमवा अशरफाबाद जंगल में पाया गया।
गोलू 18 सितंबर को कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था। कोचिंग पढ़कर उसे शाम 5 बजे तक अपने घर पहुंच जाना था लेकिन घर नहीं पहुंचा। जिससे परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने गोलू के गायब होने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट लिखकर वायरल किया। परिजनों ने पोस्ट के साथ गोलू का फोटो टैग करते हुए लिखा कि "यह लड़का जिसका नाम गोलू उम्र 16 साल है। कल कोचिंग करने के लिए पटखौली मसकनवा बाजार गया था। 18 सितंबर शाम 5 बजे घर वापस नहीं आया है। जिस किसी सज्जन को यह लड़का कहीं भी दिखाई दे वह कृपया नीचे गए मोबाइल नंबर पर सूचित करें। जब सोशल मीडिया के जरिए परिजनों को कोई सुराग न लगा तब मंगलवार शाम पर छपिया पुलिस में गए और वहां पर सूचना दी। गोलू मसकनवा कस्बा के स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र था। जहां वह नियमित पढ़ाई करने जाता था। स्कूल से लौटने के शाम को कोचिंग के लिए जाता था। कोचिंग शिक्षक के फीस मांगे जाने पर गोलू ने परिजनों को बताया। इसके बाद गोलू के परिजन ने स्वयं जाकर फीस जमा करने के लिए गोलू कहा था। इसके बाद फीस जमा करने के दौरान परिजनों ने कोचिंग शिक्षक के सामने कहा कि गोलू पढ़ाई नहीं करता है। इसी बात से नाराज होकर गोलू वापस घर नहीं गया। गोलू के पिता मस्तराम के दो बेटा और दो बेटी थी। जिसमें गोलू सबसे छोटा था। बड़ा लड़का बृजेश जीविकोपार्जन के लिए सऊदी रहता है।
प्रभारी निरीक्षक बोले- डांट से नाराज छात्र ने किया आत्महत्या
इस संबंध में छपिया प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि मंगलवार शाम को मृतक के परिजन लड़के के गायब होने की मौखिक सूचना थाना में देते हुए बताए थे। उनका लड़का गायब हो गया है। जिसकी तलाश किया जा रहा है।वही इस बाबत बुधवार सुबह टेलिफोनिक सूचना मिली कि उक्त लड़के का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। वहीं मनकापुर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि परिजनों के डांट से नाराज छात्र ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।
Published on:
20 Sept 2023 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
