22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: गोंडा में शहर से लेकर गांव तक छात्रों और युवाओं का आंदोलन, अर्ध नग्न होकर CM yogi को भेजा ज्ञापन

Gonda: यूपी के गोंडा जिले में यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर बीते करीब एक पखवाड़ा से छात्र समाजसेवी संगठन और अभिभावक अपनी मांगों के समर्थन में तरह-तरह के आंदोलन चला रहे हैं। यह आंदोलन अब शहर से लेकर गांव कस्बा तक पहुंच गया है। छात्रों के संगठन ने अर्धनग्न होकर आज सीएम योगी को ज्ञापन भेजा।    

2 min read
Google source verification
img-20230920-wa0011.jpg

छात्रों ने अर्धनग्न होकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

Gonda: गोंडा जिले के तरबगंज तहसील में छात्रों ने पंचायत लगाकर यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीम तरबगंज को सोपा। इस दौरान भारी संख्या में छात्र और युवा मौजूद रहे।

Gonda: गोंडा जिले के तरबगंज तहसील परिसर में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्र पंचायत के माध्यम से CM को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि आज हमारे कार्यक्रम का 19 व दिन है। हम लगातार मुख्यमंत्री और प्रशासन को पद यात्रा, सड़क पर पढ़ाई, पोस्टकार्ड, पत्र लेखन, आदि के माध्यम से ज्ञापन दे चुके हैं,कि विश्वविद्यालय हमारे जिले में बने। लेकिन प्रशासन के कानून तक हमारी आवाज नही पहुंच रही है। उनको हम दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी वजह से आज सभी छात्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है। जिससे शासन प्रशासन की नींद खुल जाए। छात्र नेता सूरज शुक्ला ने बताया की विश्वविद्यालय के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। तरबगंज के लगभग सभी इंटर कॉलेज तथा गांव में जाकर छात्रों अभिभावकों से CM के लिए पत्र लिखवाया जा रहा है। हम लोगों में भारी आक्रोश है। अगर विश्वविद्यालय इस जनपद में नहीं बना तो पूरे तरबगंज तहसील से निकालकर हजारों लाखों की संख्या में युवा जोरदार प्रदर्शन करेंगे। अनूप शुक्ल ने बताया कि हमारे वजीरगंज में भी छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी इस कार्यक्रम में आए हैं। सभी गांव वालों ने कहा है कि अगर इसके लिए हमें लखनऊ तक चलना पड़ेगा तो चलेंगे। क्योंकि यह हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है। इसके लिए कोई नेता आगे नहीं आ रहा है। तो हम सबको ही अब आगे निकलना पड़ेगा। इसके लिए हम गांव से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस अवसर पर छात्र नेता अखण्ड मोहन गोस्वामी जी, गुलशन शुक्ला, अमित तिवारी, आशुतोष तिवारी,नीतिश, रत्नेश सचिन, अंतिक्ष,विजय, आदि लोग उपस्थित रहे।