21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक MLC बोले- शिक्षक राष्ट्र निर्माता अधिकारी अंग्रेज जमाने के कोतवाल की तरह व्यवहार करना करें बंद

उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के पहले दिन शिक्षक एमएलसी ने अधिकारियों को दी चेतावनी।

2 min read
Google source verification
img-20231222-wa0004.jpg

शिक्षकों के प्रांतीय सम्मेलन में जुटे शिक्षक और जनप्रतिनिधि

उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के पहले दिन शिक्षक एमएलसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। शिक्षकों का शोषण और खराब व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देखा गया है कि अधिकारी शिक्षकों के साथ अंग्रेज जमाने के कोतवाल की तरह व्यवहार कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। ऐसा करना बंद करें।

गोंडा जिले के शहर स्थित गांधी पार्क टाउन हॉल में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं। इनके साथ खराब व्यवहार स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से संवाद स्थापित किया जाए। उनपर एक तरफा आदेश थोपा जा रहा है। नौकरशाहो ने मनमाने नियम बनाकर शिक्षकों का दिन प्रतिदिन शोषण किया जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से अपने छात्रों को जिज्ञासु बनने की अपील की। जिससे भारत विश्व गुरु बन सके। कार्यक्रम को लगभग सभी जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से संबोधित

किया।

भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम सहित अन्य IMAGE CREDIT: Patrika original

प्रांतीय सम्मेलन में जुटे शिक्षक और जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रविन्द्र कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से देवेंद्र प्रताप सिंह ,घनश्याम मिश्रा अध्यक्ष जिला पंचायत , पलटू राम पूर्व मंत्री ,विधायक बलरामपुर सदर, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय कुमार सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी, नरेश कौशिक, सुरेश कुमार सिंह प्रांतीय कोषाध्यक्ष,प्राथमिक शिक्षक संघ गोण्डा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी,महामंत्री उमाशंकर सिंह,कोषाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला,अवधेश त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह,मंडल महामंत्री अरुण यादव,मण्डल कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय,जिलाध्यक्ष गोण्डा अशोक कुमार पांडेय,जिला महामंत्री अजीत कुमार तिवारी ,जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष बलरामपुर कमरुद्दीन अंसारी, जिला महामंत्री बलरामपुर बृजेश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष बलरामपुर राजेश कुमार,जिला अध्यक्ष बहराइच विद्या विलास पाठक,जिला महामंत्री बहराइच प्रवीण श्रीवास्तव, मौजूद रहे।

संगठन के इन पदाधिकारी की रही मौजूदगी, सम्मेलन में जुटे हजारों शिक्षक

जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला,मीडिया प्रभारी यशवंत पांडेय,संजय सिंह,कृष्ण किषोर यादव,विमलेश सिंह ,जनार्दन पांडेय,देव प्रकाश पांडेय,तोताराम पांडेय,सत्यनारायण दुबे,मनोज शर्मा,सुशील मिश्रा,आनंद प्रताप सिंह,अरुण शुक्ला,अश्वनी शुक्ला,दीपक शुक्ला,अमित कुमार पांडेय,सत्येंद्र मिश्रा,रूपेश पांडेय,योगेश मणि त्रिपाठी,विनय सिंह, मालती सिंह,वंदना शुक्ला,सुषमा पाठक,प्रतिमा मिश्रा,जया सिंह,रश्मि शुक्ला,रुचि वर्माअनुजा तिवारी ,दुर्गेश्वनी ,रंजन सिंह,नेहा सोनी,सुनीता सिंह,हरिवंश पांडेय,भगवान प्रसाद पांडेय,सुशील कुमार,असगर अली,अतुल मालवीय,बलवंत सिंह,विपिन सिंह,आनंद देव सिंह,संत बक्श सिंह सहित हज़ारो की संख्या में जनपद से शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।