
Anish Singh
Gonda Anish Singh Viral Video: गोंडा के तरबगंज तहसील के न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारी के अनुसार ये वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जमीन विवाद से जुड़े मामले में न्याय के बदले न्यायिक तहसीलदार ने पैसे की डिमांड की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह के समाने जमीन विवाद से जुड़ा एक मामला सामने आया था। दबंगों ने जालसाजी करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसकी ज़मीन हड़प ली। पीड़ित ने न्याय पाने के लिए तहसीलदार से मदद मांगी, लेकिन उसे न्याय के बदले रिश्वत देने की आवश्यकता पड़ी। वीडियो में दिखाई दे रही रिश्वत, तीसरी किश्त के रूप में दी जा रही है।
पीड़ित के अनुसार न्यायिक तहसीलदार ने मामले का निपटारा करने के एवज में 1 लाख रुपये की डिमाडं की थी। 55 हजार में डील डन हुआ था। तीन किस्तों में पैसे देने की बात हुई थी। वीडियो में तीसरी किश्त 15 हजार रुपये दी जा रही है। ये पैसा लेते हुए न्यायिक तहसीलदार कैमरे में कैद हो गए हैं।
वीडियो में सामने आया है कि न्यायिक तहसीलदार अनीश सिंह अपनी गाडी में बैठकर पैसे ले रहे हैं। पीड़ित उनसे न्याय की गुहार लगा रहा है। इससे पहले भी तरबगंज तहसील में कई बार भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो चुके हैं। इस बार वीडियो वायरल होने के कारण मामला गरमा गया है।
पीड़ित की शिकायत पर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधिकारियों को मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
संबंधित विषय:
Published on:
09 Feb 2025 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
