1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक पांडे बने ट्रेजरी ऑफिसर, जानिए इनके सफलता का राज

पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है। सपने उन्ही के साकार होते हैं। जिनके सपनों में जान होती है। ट्रेजरी ऑफिसर बने विवेक पांडे ने इस लाइन को चरितार्थ कर दिया। यूपीपीसीएस परीक्षा का परिणाम आने के बाद घर से लेकर सोशल मीडिया तक बधाई देने वालों का तांता लगा है।

2 min read
Google source verification
विवेक पांडे बने ट्रेजरी ऑफिसर, जानिए इनके सफलता का राज

विवेक पांडे बने ट्रेजरी ऑफिसर, जानिए इनके सफलता का राज

एक छोटे से गांव के लाल ने अपनी कठिन परिश्रम और मेहनत के बल पर पीसीएस परीक्षा 2022 में ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर इनका चयन हुआ है। इन्होंने अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है।

गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव नयन पुरवा निवासी विवेक पांडे पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही मेघावी रहे हैं। सरस्वती विद्या मंदिर से हाई स्कूल तथा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास होने के बाद गाजियाबाद के एक कॉलेज से बीटेक परीक्षा पास किया।

अपने परिवार के साथ विवेक पांडे IMAGE CREDIT: Patrika original

इंफोसिस कंपनी और रेल मंत्रालय में दे चुके सेवाएं

बीटेक करने के बाद इनका चयन इंफोसिस कंपनी में इंजीनियर के पद पर हो गया। वहां पर कुछ दिनों तक काम करने के बाद इनका चयन रेल मंत्रालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर हो गया। इतना सब होने के बाद भी विवेक संतुष्ट नहीं हुए। इन्होंने पीसीएस परीक्षा की तैयारी जारी रखा। शुक्रवार को यूपीपीसीएस परीक्षा का परिणाम आने के बाद इनका चयन ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर हो गया। इन्हें दूसरी रैंक मिली है। फिलहाल अभी इनकी तैनाती वर्तमान में सीतापुर में नायब तहसीलदार के पद पर हुई है। राजस्थान पत्रिका से बातचीत में विवेक पांडे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ बाबा डॉ० सी. पी. पांडेय, बड़े भाई सुनील कुमार पांडेय प्रधानाध्यापक, जूनियर हाई स्कूल, मुकुंदपुर बेलसर भाभी रेनू पांडेय अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय गुरुजनों एवं मित्रों को दिया । कोषाधिकारी के पद पर चयन होने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र,राहुल श्रीवास्तव,यशवंत पांडेय ,नितिन मिश्र, आनन्द सिंह ,दीपक श्रीवास्तव ,सुधाकर मिश्र ,नीरज पांडेय सहित रिश्तेदार एवं मित्रों ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी।