22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बनाया गया ओपन स्टेडियम, नेशनल कुश्ती में जूनियर तथा रैंकिंग स्तर के खिलाड़ी लेंगे भाग

गोंडा नंदिनी नगर में तीन दिवसीय जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 28 अक्टूबर से शुरू होकर 30 तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में नेशनल तथा रैंकिंग स्तर के टॉप टेन खिलाड़ी इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

2 min read
Google source verification
img-20221027-wa0006.jpg

जिले के नवाबगंज स्थित नंदिनी नगर में ओपन कुश्ती के लिए दुनिया का यह इकलौता प्लेटफार्म तैयार किया गया है। इसे विशेष तरीके से स्थाई तौर पर तैयार किया गया है। अभी तक यहां जब भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था। तो उसके लिए टेंट कनात सहित विभिन्न व्यवस्थाएं करनी पड़ती थी। स्थाई तौर पर व्यवस्था हो जाने से अब सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल गई है। कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बताया यहां कई वर्षों से राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होती है। जिसके लिए टेंट कनात सहित तमाम व्यवस्थाएं करनी पड़ती थी। बहुत सोच-विचार के बाद हमने एक स्थाई तौर पर शेड तैयार किया है। हमें लगता है, या फिर ऐसी सूचना है कि यह विश्व का पहला प्लेटफार्म ओपन कुश्ती के लिए बना है। दुनिया के अंदर कुश्ती होती है। इससे बड़े तथा इससे अच्छे हाल हैं। लेकिन ओपन कुश्ती कराने के लिए यह दुनिया का पहला हाल है। यहां पर 28, 29 तथा 30 अक्टूबर को तीन दिवसीय ग्रांड प्री टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसमें टॉप 10 पहलवान नेशनल तथा रैंकिंग स्तर के प्रतिभागी के भाग ले रहे हैं। उनको मेडल के साथ-साथ कैश प्राइज भी दिया जाएगा। उसके बाद केवल टॉप टेन का होगा। कुल मिलाकर मैं यह बताना चाहूंगा कि जब मैंने कुश्ती की कमान संभाली थी। तो उस समय हमारे 3 नेशनल होते थे। एक नेशनल कैडेट का तथा दूसरा जूनियर व सीनियर का होता था। आज तीन की जगह 23 नेशनल स्तर की प्रतियोगिताएं होती हैं। शायद उसी का परिणाम है कि अभी हमारी टीम स्पेन में गई है। स्पेन एंबेसी की गलती से हमारे 21 लड़के नहीं जा पाए। सिर्फ नौ बच्चे गए हैं। मात्र 9 लड़कों में एक गोल्ड एक सिल्वर चार ब्राउन इस तरह 9 में 6 मेडल इससे हम दुनिया का एक बेहतरीन प्रदर्शन कह सकते हैं।