31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: यूपी के आश्रम पद्धति स्कूलों में जल्द निकलेगी बंपर भर्ती, इतने पद खाली, जाने पूरी डिटेल

Good News: यूपी के आश्रम पद्धति स्कूलों में स्वीकृत पदों के सापेक्ष प्रवक्ता, सहायक अध्यापक, प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य के अलावा शिक्षणेत्तर कर्मियों के पद भी बड़ी संख्या रिक्त हैं। सरकार रिक्त पदों को भरने के लिए अति शीघ्र पूरा विवरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Good News

आश्रम पद्धति विद्यालय

Good News: यूपी के आश्रम पद्धति स्कूलों में 1831 पदों पर अति शीघ्र भर्ती होने जा रही है। जिसमें 1000 पद सहायक अध्यापक के रिक्त है। जिन पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा क्लर्क चपरासी माली प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य शिक्षणेत्तर कर्मियों के पद भरे जाएंगे। आश्रम पद्धति विद्यालयों में शिक्षक भर्ती तथा गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।

Good News: यूपी के आश्रम पद्धति स्कूलों में खाली पड़े पदों को अति शीघ्र भरने की तैयारी सरकार कर रही है। वर्तमान में प्रदेश भर में आश्रम पद्धति के स्कूलों में स्वीकृत 4753 पदों में से 1831 पद रिक्त पड़े हैं। इनमें प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के करीब 1000 पद भी खाली पड़े हैं। जबकि प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य के सैकड़ों पद भी खाली हैं। इसके अलावा शिक्षणेत्तर कर्मियों के पद भी बड़ी संख्या रिक्त हैं। दरअसल गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रदेश भर में आश्रम पद्धति आवासीय स्कूल खोले गए थे। यहां पर गरीब छात्रों को रहने खाने से लेकर ड्रेस कॉपी किताब सब कुछ निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जाता है। समाज कल्याण विभाग के अधीन इन विद्यालयों का संचालन होता है। अभी इन स्कूलों में अध्यापकों के बड़ी संख्या में पद रिक्त होने के कारण छात्रों को कोर्स पूरा करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक शिक्षक पर कई कोर्स पूरी करने की जिम्मेदारी के कारण समस्या और जटिल हो गई है। छात्रों के हित को देखते हुए जल्द ही विद्यालय में नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

इन पदों पर होगी अति शीघ्र भर्ती

प्रदेश भर में आश्रम पद्धति के 109 स्कूलों में प्रवक्ता के 431 और सहायक अध्यापक के 409 पद रिक्त हैं। जबकि प्रधानाचार्य के 3 और उप प्रधानाचार्य के 4 पद खाली हैं। वहीं, लाइब्रेरियन के 97, वरिष्ठ सहायक के 58, कनिष्ठ सहायक के 149, छात्रवास सहायक के 61 फार्मासिस्ट तथा नर्स के 37 पदों के अलावा पत्रवाहक या माली के सभी 194 पद खाली हैं। इसी प्रकार से मेस हेल्पर के सभी 194 और चौकीदार सह स्वीपर के भी 194 पद रिक्त हैं।

यह भी पढ़ें:winter vacation 2024-2025 : खुशखबरी: कल से कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में मकर संक्रांति तक छुट्टी, बच्चों को होमवर्क देने के निर्देश

समाज कल्याण अधिकारी बोले- प्रवक्ता के पंच पद खाली

गोंडा जिले के समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि प्रवक्ता के पांच पद खाली हैं। जिसमें गणित, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, जैसे विषयों के अध्यापक नहीं है। निदेशालय को सूचना भेजी गई है। जल्द ही वैकेंसी आने की उम्मीद है।