
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और इसके नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंंगे। इससे पहले दोनों चुनाव के एग्जिट पोल जारी कर दिए गए हैं। अब इन नतीजों को लेकर पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच, भाजपा नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी सामने आया है।
आपको बता दें कि हाल ही में विवाद में घिरे रहे बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ बयानबाजी ना करने की सलाह दी है। दरअसल, ओलंपिक के बाद जब विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थामा तो बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट के साथ बजरंग पुनिया पर निशाना साधा था।
पूर्व WFI प्रमुख ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पहलवानों ने कुश्ती में अपना नाम बनाया और ख्याति पाई, लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को खतरे में डाल दिया है। इसके अलावा, बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर कुश्ती का बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा, विनेश और बजरंग ने कुश्ती के माहौल का खराब किया है। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि हरियाणा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस विनेश और बजरंग को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।
Published on:
07 Oct 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
