21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधान प्रतिनिधि से कमीशन मांगने पर VDO सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह कहते हुए सुनाई दे रहा है, कौन-कौन पेमेंट लगा है, मेरा कमीशन कहां है? ज्यादा दिमाग मत लगाइए अपना कमीशन मांग रही हूं कि तुम्हारे बाप का पैसा। यह ऑडियो ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि से बातचीत का ऑडियो बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
img-20221121-wa0009_2.jpg

विकासखंड करनैलगंज कार्यालय

जिले के कर्नलगंज विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नंदनी मौर्या का ग्राम प्रधान से कमीशन मांगने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद DM डॉ. उज्जवल कुमार ने जिला विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। ऑडियो को संज्ञान में लेने के बाद जिला विकास अधिकारी यानी CDO ने ग्राम विकास अधिकारी नंदनी मौर्या को निलंबित कर दिया है।

ऑडियो में ग्राम विकास अधिकारी प्रधान प्रतिनिधि से पूछा कौन कौन सा पेमेंट लगा
हेलो कौन-कौन सा पेमेंट लगा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बताते हैं कि 3 पेमेंट लगा है। जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि एक एएनएम सेंटर का लगा है, एक है प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर कमियार का 81 हज़ार का और है 1 लाख 67 हज़ार का। एक मानदेय लगा हुआ है, कुल तीन लगा हुआ है। जिस पर ग्राम विकास अधिकारी ने पूछा कि मानदेय वाला क्यों मना कर रहे हैं।

आप बहुत होशियारी कर रहे हो
जब तक प्रधान प्रतिनिधि कोई जवाब देता, तब तक ग्राम विकास अधिकारी का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को सख्त लहजे में कहा कि आप फालतू का दिमाग मत लगाइए, आप ज्यादा लाला वाला दिमाग मत लगाइए, आप मेरा कमीशन काटेंगे, हम तुम्हारे बाप की कमाई मांग रहे हैं क्या?

आप बहुत होशियारी कर रहे हैं न चलिए आइए बात करते हैं BDO साहब के सामने । तब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि हम BDO साहब से मिल चुके हैं। अब डीएम साहब के यहां चलना है।

VDO दूसरे विकासखंड से किया संबद्ध
ग्राम विकास अधिकारी यानी VDO को DM ने BDO को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। BDO ने ग्राम विकास अधिकारी नंदनी मौर्या को निलंबित करने के बाद विकास खंड हलधरमऊ से संबद्ध कर दिया।