
देशभर में हर साल मनाया जाने वाला भाई बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस बार कुछ विशेष होगा। इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने अनूठी पहल करते हुए वाटर प्रूफ विशेष आकर्षक लिफाफा तैयार किया है। इसकी कीमत भी बहुत मामूली रखी गई है। डाक विभाग इस लिफाफे को महज 15 रुपए में बेचेगा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर इस लिफाफे पर 33 की छूट प्रदान की गई है। मतलब 15 रुपए का लिफाफा महज 10 में बहनों को राखी भेजने के लिए मिलेगा। लिफाफे में राखी भेजने से उसके खराब होने के चांसेस बिल्कुल नहीं है। कारण कभी-कभी बरसात के सीजन में पड़ने वाले इस त्यौहार को लेकर आम लिफाफे में सीलन लग जाती थी। जिससे राखी के खराब होने के चांसेज बढ़ जाते थे। डाकघरों में यह लिफाफा 11 सेंटीमीटर × 22 सेंटीमीटर में उपलब्ध होगा। देश के बाहर व अंदर राखी पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। राखी के स्पेशल लिफाफे के ऊपर राखी लिखा होगा। उसे अलग बैग में बंद कर भेजा जाएगा। जिससे गंतव्य स्थान पर राखी पहुंचने पर प्राथमिकता के साथ वितरण कराया जाएगा।
डाकघर से खरीदे, डिजाइनर लिफाफे
ऐसे में आप भी अपने नजदीकी प्रधान डाकघर से संपर्क कर ये अनूठे राखी लिफाफे खरीद सकते हैं और डाकघर के माध्यम से भेज सकते हैं। यह लिफाफा वाटरप्रूफ है। इसमें रखने के बाद राखी खराब नहीं होगी। वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ यह लिफाफे रंगीन व डिजाइनर भी हैं, जो काफी आकर्षक लग रहे हैं। अब इस डिजाइनर लिफाफे के माध्यम से राखी सुरक्षित भेजी जा सकेगी। प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक हिमांशु त्रिपाठी ने बताया कि वाटर प्रूफ विशेष प्रकार के लिफाफे को विभाग द्वारा लांच किया गया है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखी भेजने के लिए इसमें 33 प्रतिशत की छूट भी विभाग की तरफ से दी जा रही है। लिफाफा की कीमत 15 है। लेकिन रक्षाबंधन पर्व को लेकर इसे 10 रुपए में किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद कर देश व विदेशों में राखी भेज सकते हैं।
Published on:
07 Aug 2022 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
