24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जज ने की अनूठी पहल, अपने पिता की तेरहवीं पर ब्राह्मणों को दान में दी ये चीज, हर तरफ हो रही खूब चर्चा

गोंडा जिले में अपर सत्र न्यायाधीश ने अपने पिता की तेरहवीं संस्कार में ब्राह्मणों को दान में दिये आम के पौधे, कहा- समाज के लोगों के पहल की जरूरत...

2 min read
Google source verification
judge donated mango plants to brahmins

गोण्डा. ऐसा नहीं है कि हमारे समाज में समाज व पर्यावरण के प्रति बेहतर सोच रखने वाले की कमी हो गई है। एक न्यायाधीश ने अपने पिता के तेरहवीं संस्कार में भोज में सामिल होने वालों को हजारों आम व अन्य पौध बांट कर एक नई मिसाल पेश की।

मूलतः वजीरगंज ब्लाक के अमर पुरवा अशोका विहार निवासी नंद कुमार ओझा पड़ोसी जनपद बहराइच में अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात थे। गत 20 दिसम्बर को उनके पिता अशोक कुमार ओझा 77 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन के बाद पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। फिर भी इस दुख की घड़ी में भी उन्हें समाज व पर्यावरण की चिंता सताती रही। उन्होंने समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल करने की सोच ठान ली।

वृक्ष करें दान तो आएगी खुशहाली
एक प्रश्न के जवाब में ओझा ने कहा कि हिन्दू धर्म में आमतौर पर लाश को आम की लकड़ी से जलाने की परम्परा है। वैसे भी आम की लकड़ी मांगलिक और गैर मांगलिक कार्यों में भी पवित्र मानी जाती है। ऐसे में लगातार आम के पेड़ों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। वह दिन दूर नहीं है जब लोगों को आम की लकड़ी खोजे नहीं मिलेगी। ऐसे में यदि समाज के लोग आगे आकर मांगलिक या गैर मांगलिक कार्यों में दान में सब कुछ देने के साथ-साथ वृक्ष भी दान करें तो हमारा पर्यावरण स्वतः हरा-भरा हो जायेगा। साथ-साथ किसी भी कार्यक्रम में वृक्ष लगाने की परम्परा शुरू हो जाये तो वह वृक्ष उस कार्यक्रम का साक्षी बन जायेगा। न्यायाधीश का मानना है कि समाज के जिम्मेदार लोग ऐसी पहल कर पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही साथ जिन वृक्षों की कमी होने लगी उनकी भरपाई भी हो सकेगी।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के इस अवसर पर विजय प्रताप ओझा, भानु प्रताप ओझा, देवेन्द्र प्रताप ओझा, डीएलएसए वसन्त कुमार जाटव, न्यायिक दंडाधिकारी विवेक कुमार सिंह, अपर जिला जज संजय कुमार शुक्ल, अपर जिला जज कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, सिविल जज कमरुत्जमा, डीजीसी क्रिमिनल एस.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी गोण्डा भरत लाल यादव, थानाध्यक्ष वजीरगंज सहित भारी संख्या में अधिवक्ता न्यायिक अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।