13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रावस्ती लोकसभा सीट से राम शिरोमणि वर्मा फिर बने प्रत्याशी, टिकट कटने और मिलने को लेकर जानिए क्या कहा

श्रावस्ती लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह और राम शिरोमणि वर्मा दो लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसकी पुष्टि सूचना विभाग ने की है। हालांकि राम शिरोमणि वर्मा ने मीडिया को बयान देकर चर्चा पर विराम लगा दिया।

2 min read
Google source verification
Lok Sabha Election 2024

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को लेकर बीते 24 घंटे से अफवाहों का बाजार गर्म है। उसके पीछे कारण यह है कि सपा से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। हालांकि अब जो खबर निकलकर सामने आ रही है। उसके अनुसार राम शिरोमणि वर्मा का टिकट पक्का हो गया है। खुद मीडिया को दिए गए बयान में राम शिरोमणि वर्मा ने यह बात कही है।

राम शिरोमणि वर्मा वर्ष 2019 के चुनाव में सपा बसपा गठबंधन से श्रावस्ती लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। उन्हें जीत भी हासिल हुई। पिछले करीब एक वर्षों से बसपा ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उसके बाद वह सपा में चले गए। बीते दिनों 14 अप्रैल 2024 को समाजवादी पार्टी की जारी अधिकृत सूची में श्रावस्ती लोकसभा सीट से राम शिरोमणि वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था। उस सूची में इनका नाम दूसरे स्थान पर था। इन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया था। इसी बीच 5 मई को बसपा छोड़ कांग्रेस में गए धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा कि सपा ने उन्हें श्रावस्ती लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। उन्हें फॉर्म ए और बी मिला है। कल वह नामांकन करेंगे। हालांकि उन्होंने आज सोमवार को सपा से नामांकन भी किया। उनके नामांकन करने के बाद राम शिरोमणि वर्मा ने भी सपा से नामांकन किया। सूचना विभाग ने सपा से दोनों प्रत्याशियों के नामांकन करने की पुष्टि भी किया। टिकट कटने और दोबारा मिलने के सवाल पर जब राम शिरोमणि वर्मा से मीडिया कर्मियों ने बात किया तो उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कैंसिलेशन पत्र जारी कर दिया है। बीच में कुछ दिक्कतें आई थी। मुझे फॉर्म ए और बी तथा कैंसिलेशन पत्र देकर प्रत्याशी बनाया गया है। मैं सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है। मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्रावस्ती की जनता को हृदय से बधाई देता हूं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें फॉर्म ए और बी 4 को मिला है। मुझे पांच को मिला है। कैंसिलेशन पत्र भी मुझे दिया गया है। जिन्हें बाद में मिला है। वही असली प्रत्याशी हैं।