20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वकील ने बृजभूषण का पकड़ा पैर, फोटो वायरल होने पर बार एसोसिएशन ने किया निलंबित

एक वकील का बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का पैर पकड़ने के मामले में फोटो वायरल होते ही बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता को निलंबित कर दिया है। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP's Kaiserganj MP Brijbhushan Singh

बृजभूषण सिंह का पैर पकड़ कर बैठे अधिवक्ता विनय शुक्ल फोटो सोशल मीडिया से

एक अधिवक्ता का बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का पैर पकड़ना काफी महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता को निलंबित कर दिया है। उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। अधिवक्ताओं में इस बात की चर्चा खूब हो रही है। विनय शुक्ल का अधिवक्ता की वेशभूषा में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का पैर पकड़ने को बार एसोसिएशन ने अपमान माना है।

: बृजभूषण सिंह का पैर पकड़ने के मामले में एक अधिवक्ता फंस गए हैं। बार एसोसिएशन ने नोटिस जारी कर अधिवक्ता से जवाब मांगा है। बता दे कि पूर्व शिक्षक नेता विनय शुक्ल ने अभी हाल में वकालत शुरू किया है। एक मार्च 2024 को उन्होंने बार एसोसिएशन की सदस्यता ली है। अब उनका अधिवक्ता की वेशभूषा में बृजभूषण सिंह का पैर पकड़े फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांसद सोफे पर बैठे हैं। और अधिवक्ता उनका पैर पकड़े जमीन पर समर्पण की मुद्रा में बैठे हैं। फोटो वायरल होते ही अधिवक्ता समाज में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इस मामले को बार एसोसिएशन ने स्वत: संज्ञान में लिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी और महामंत्री चंद्रमणि तिवारी ने अधिवक्ता बिना शुक्ल को निलंबित कर दिया है। अध्यक्ष और महामंत्री ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 14 दिन का समय दिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि विनय शुक्ला के इस आचरण से अधिवक्ता समाज को ठेस पहुंचा है। जबकि माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री रहे विनय शुक्ल ने फोटो वायरल होने पर मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि वह मंच पर फोटो खिंचवाने के लिए गए थे। मगर भीड़ में वह गिर गए थे। तभी किसी ने फोटो क्लिक करके वायरल कर दी।