
फोटो मायावती
BSP Candidate List 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। इसमें आजमगढ़ से लेकर रॉबर्टगंज तक की सीट शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर सीट पर भी नाम का ऐलान किया गया है।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने योगी के गढ़ में गोरखपुर सीट से जावेद सिमनानी आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडे, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य, और रॉबर्टगंज से धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार बनाया है। बीएसपी ने अपने चौथी लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों में तीन ब्राह्मण, दो मुस्लिम तथा अन्य चार सीटों पर ओबीसी और दलित को चुनाव मैदान में उतारा है। इससे पहले बीएसपी ने अपनी पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवार दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार तथा तीसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था। शुक्रवार को जारी चौथी लिस्ट में फिर 9 नाम का ऐलान किया गया है। इस तरह उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 46 सीटों पर कैंडिडेट के नाम का ऐलान हो गया है। अन्य 34 सीटों पर अभी नाम का ऐलान नहीं हुआ है।
Published on:
12 Apr 2024 03:35 pm

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
