26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलरामपुर जिले में पांचवें और छठे चरण में होगा लोकसभा चुनाव, जाने विधानसभा उपचुनाव के लिए कब पड़ेंगे वोट

लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियां की घोषणा होने के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बलरामपुर जिले में पांचवें और छठे चरण में वोट पड़ेंगे। इस जिले में विधानसभा उपचुनाव के लिए कब होगा मतदान

2 min read
Google source verification
lok sabha election 2024

जिलाधिकारी बलरामपुर

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तिथियां की घोषणा होने के बाद पूरे जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। यहां पर पांचवें और छठे चरण में मतदान होंगे। गैंसडीं विधानसभा में उपचुनाव होना है। जिसके लिए मतदान छठे चरण में होगा।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि जिले में पांचवें एवं छठे चरण में लोकसभा सीट गोंडा (विधानसभा सीट उतरौला) एवं लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए चुनाव होगा। इसी के साथ ही साथ विधानसभा गैंसडीं में छठे चरण में उपचुनाव के लिए मतदान होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा उपचुनाव करने के लिए कटिबंद्ध है। लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में 1723 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथो पर प्रकाश, विद्युत शौचालय, रैंप आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई है। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराए जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। इसके लिए पूरे जनपद में 36 फ्लाइंग सर्विलांस टीम,42 स्टेटिक सर्विलांस टीम,8 वीडियो अवलोकन टीम बनाई गई है। जिले के चारों विधानसभा में 14 चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही साथ मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण स्वतंत्र ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु 10 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 115 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। लोकसभा निर्वाचन में जनपद में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए वृहद एवं व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां चलाई जा रही है। एवं घर-घर जाकर लोगों को मतदान जरूर करने को प्रेरित किया जा रहा है।