16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Excise Policy: शराब की दुकान पहले चरण में नहीं मिली तो ना हो परेशान, अभी मिलेगा एक और मौका

New Excise Policy: शराब की दुकानों के लिए पहले चरण की ऑनलाइन ई- लॉटरी प्रक्रिया ड्रॉ हो चुकी है। जिनके नाम आ गए हैं। उन्हें शुल्क जमा करने के लिए 12 मार्च तक का समय है। इसके बाद बच्ची दुकानों का फिर से आवंटन होगा। जाने पूरी प्रक्रिया।

2 min read
Google source verification
New Excise Policy

शराब की दुकान

New Excise Policy: यूपी में शराब की दुकानों के लिए ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया पहले चरण की पूरी हो चुकी है। पहले चरण में प्रदेश की 27308 शराब की दुकानों में से 26994 दुकानों का आवंटन हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 314 दुकान अभी विभिन्न जनपदों में शेष बची हैं। अभी दुकानों की संख्या बढ़ भी सकती है। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है। कुछ ऐसे दुकानदार जिनको दुकान आवंटित हो गई हैं। लेकिन वह बाजार का मूल्यांकन करने के बाद दुकान छोड़ भी सकते हैं।

New Excise Policy: यूपी शराब की दुकान आवंटन के लिए पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेश भर में 314 दुकान रिक्त रह गई हैं। दुकानों की संख्या अभी बढ़ सकती है। गोंडा जिले के आबकारी अधिकारी ने बताया कि हमारे जनपद में सभी दुकानों का आवंटन हो चुका है। अब कोई ऐसा दुकानदार जिसको दुकानें आवंटित हुई हैं।
वह बाजार मूल्यांकन के बाद दुकान छोड़ सकता है। तो वह दुकान रिक्त होगी। लेकिन इसका पता 12 मार्च के बाद ही चल पाएगा। क्योंकि जिन्हें दुकान का आवंटन हो चुका है। उन्हें 12 मार्च तक शुल्क जमा करने के लिए अंतिम मौका मिला है।

दूसरे चरण के आवंटन के लिए आवेदक को उसी रजिस्ट्रेशन नंबर पर शुल्क दोबारा जमा करना पड़ेगा

आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रिक्त दुकानों के लिए उसी रजिस्ट्रेशन नंबर पर दोबारा शुल्क जमा करके दूसरे चरण की ऑनलाइन ई- लॉटरी प्रक्रिया में आवेदक भाग ले सकता है। प्रदेश भर में दूसरे चरण की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए 13 मार्च के बाद पता चल सकेगा कि कितनी दुकान अभी रिक्त हैं।

यह भी पढ़ें:Public Holiday: मार्च में 13, 14, और 31 को सार्वजनिक अवकाश, इतने दिन निर्बन्धित अवकाश, जाने माह के पर्व और त्योहार

प्रदेश भर में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5:45 तक चली लॉटरी प्रक्रिया

आबकारी विभाग के एक उच्च अधिकारी ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि गुरुवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरे प्रदेश में सुबह 10 बजे से शाम 5:45 तक चली। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है। और तत्काल उसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है।