28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में 41 सौ करोड़ से उम्मीदों को लगेंगे पंख, जानिए गोंडा में क्या-क्या करेगा रन

जिले वासियों को नव वर्ष में तमाम सौगात के साथ-साथ सुविधाएं बढ़ने और जाम से मुक्त मिलने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है। इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda news

Gonda

नये वर्ष में नागरिक सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद दिख रही है। शहर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण मार्च तक पूरा हो जाएगा। जिससे जिले में मेडिकल की पढ़ाई होने लगेगी। साथ ही साथ बाईपास का निर्माण हो जाने से शहर में जाम से मुक्ति मिलेगी।

292 करोड़ की लागत से बन रहा तीन ओवर ब्रिज

जिले के तीन रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बन रहे हैं। इसमें मिश्रौलिया पर 112 करोड़ से तथा सोनी गुमटी पर 112 करोड़ से टूलेन के दो ओवर ब्रिज हैं। तथा 68 करोड़ लागत से केशवपुर पहाड़वा कटरा मार्ग पर सिंगल लेन ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

283 करोड़ से मेडिकल कॉलेज और 96 करोड़ से इंजीनियरिंग कॉलेज तैयार

शहर के सर्किट हाउस के पास 283 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। मार्च 2023 तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। अब तक करीब 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 96 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज बनकर तैयार है।

तीन राजकीय इंटर कॉलेज 16.32 करोड़ से निर्माणाधीन

जिले के तालागंज गौरा में 6.41 करोड़ से और तरबगंज के करनीपुर में 6.41 करोड़ से दो राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण हो रहा है। इसके साथ 3.75 करोड़ से मुजेहना के ढुढ़ाव में बालिका इंटर कालेज का निर्माण कार्य चल रहा है। उम्मीद है कि अगले शिक्षा सत्र से यहां शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।

33 करोड़ से बनेंगे 220 परिषदीय विद्यालय

गोंडा जिले में 33 करोड़ की लागत से 220 परिषदीय विद्यालय बनेंगे। इसके लिए विभाग को बजट मिल गया है। जहां विद्यालय बनाए जाने हैं। भूमि भी चयनित कर ली गई है। इसके अतिरिक्त पीएम श्री योजना से 32 स्कूल बनेंगे। 46 करोड़ की लागत से 556 विद्यालयों में बाउंड्री वाल बनेगी।

ब्लॉक स्तर पर बनेगा कूड़ा प्रबंधन केंद्र

जिले के 16 ब्लॉकों में 2.56 करोड़ की लागत से ब्लॉक स्तर पर कूड़ा प्रबंधन केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 52 करोड़ की लागत से गांव पंचायत में सोक पिट बनाए जाएंगे।

16 सौ करोड़ रुपए से 868 ग्राम पंचायतों में बन रही पानी की टंकी

ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 16 सौ करोड़ रुपए की लागत से पानी की टंकी बन रही है। हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक घर पर एक टोटी लगाई जाएगी। 12.70 लाख से तीन नवगठित नगर पंचायतों में विकास कार्य होंगे। 44 लाख की लागत से तरबगंज की सीमा पर 10 और स्मारक द्वार बनेंगे।

83 करोड़ से बाढ़ नियंत्रण के लिए बनेंगे तटबंध

जिले में घाघरा और सरयू नदी के तटबंध को 83 करोड की लागत से मजबूत किया जाएगा। ताकि लोगों को बाढ़ की विभीषिका झेलना पड़े। शहर में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 210 करोड़ की लागत से बाईपास बनेगा। यह बाईपास 43 गांव से होकर गुजरेगा। लखनऊ रोड के हारीपुर से होकर पांडे पुरवा होते हुए मुंडेरवा माफी तक रिंग रोड बनेगी।

Story Loader