
यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है
National Food Security Act: योगी सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अगस्त 2025 तक मुफ्त राशन मई और जून महीने में ही वितरित करेगी। अगले 3 महीने का वितरण मैं और जून में अलग-अलग चरणों में होगा खाद एवं रसद विभाग की बैठक में इस पर सहमत बन गई है। इस नई व्यवस्था के तहत मई का राशन वितरण अब 20 मई तक होगा। जबकि 19 से 30 जून के बीच अगस्त तक का राशन बांटा जाएगा।
National Food Security Act: कोटेदारों की दुकान तक तीन महीने का राशन एकसाथ पहुंचाने की तैयारी चल रही है। इसका वितरण भी 30 जून तक कर दिया जाएगा। दरअसल मानसून सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने अगस्त तक के राशन के एडवांस उत्थान करने के निर्देश राज्य सरकार के माध्यम से कोटेदारों को दी गई है लेकिन कोटेदार गोदाम में जगह न होने की बात कह कर फिलहाल तैयार नहीं है। इसके बाद विभाग ने कार्ड धारकों को अगस्त माह तक का एडवांस राशन वितरण करने का फैसला किया है।
गोंडा जिले के पांच लाख 81 हजार कार्ड धारकों के लिए जून जुलाई व अगस्त का खाद्यान्न दिया जाएगा। जिले में पांच लाख 16 हजार 612 पात्र गृहस्थी व 64 हजार 911 लाभार्थी अंत्योदयकार्ड धारक हैं। कार्ड धारकों के 25 लाख लोगों को मई का गेहूं व चावल वितरण किया जा रहा है। डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि कई प्रदेशों में गेहूं की खरीद ज्यादा हो चुकी है। जिसको सभी जिलों के गोदामों में भंडारित कराने की तैयारी है। गोदामों को खाली रखने के लिए तीन महीने का खाद्यान्न कोटेदारों की दुकानों तक पहुंचाया जाएगा। कोटेदार 20 मई तक इस महीने का खाद्यान्न वितरित कर लें। उसके बाद वाली उठान में तीन महीने का खाद्यान्न एकसाथ दिया जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि तीन महीने का राशनएक साथ देने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है। लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से अभी हमारे पास कोई लिखित आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलने के बाद वितरण की नई व्यवस्था का निर्देश दिया जाएगा।
Updated on:
20 May 2025 11:08 am
Published on:
14 May 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
