17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गोंडा में हो जाएंगे 16 के बजाय 17 ब्लॉक नये ब्लॉक में शामिल होंगे, ये गांव

गोंडा जिले में अब 16 के बजाय 17 ब्लॉक हो जाएंगे, शासन से हरी झंडी मिलने के बाद भूमि चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब जल्द ही ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा यह ब्लॉक खरगूपुर के नाम से जाना जाएगा।

2 min read
Google source verification
img-20221118-wa0001.jpg

जमीन का सीमांकन कराती खंड विकास अधिकारी

जिले के रुपईडीह विकासखंड की आबादी 2 लाख 75 हजार वर्तमान समय में है। जबकि सरकारी मानकों के अनुसार ब्लॉक की आबादी 75 हजार से लेकर एक लाख होनी चाहिए। इस विकासखंड के अंतर्गत नए परिसीमन के बाद 89 ग्राम पंचायत से बढ़कर 106 ग्राम पंचायतें हो गई थी।

अंतिम ग्राम पंचायत की दूरी 39 किलोमीटर होने के कारण ग्रामीणों को मुख्यालय पहुंचने में होती थी परेशानी

ब्लॉक मुख्यालय से अंतिम गांव की दूरी 39 किलोमीटर होने के कारण वहां के ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। इस विकासखंड में दो विधानसभा क्षेत्र क्रमश: कटरा बाजार व मेहनौन पड़ता था। अब ब्लॉक का विभाजन होने के बाद 48 ग्राम पंचायतें मेहनौन विधानसभा में चली जाएंगी।

गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रस्ताव पर हुआ ब्लॉक का विभाजन

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी सचिवों को पत्र देकर कहा था कि विकासखंड रुपईडीह में बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर स्थित है। जिसके विकास के लिए ब्लाक रुपईडीह का विभाजन करते हुए नए ब्लॉक का गठन किया जाए। उन्होंने शासन को भेजे गए अपने पत्र में कहा था कि ब्लॉक

मुख्यालय से अंतिम गांव की दूरी करीब 39 किलोमीटर है। जिसके आवागमन के लिए संमुचित मार्ग नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा चलाई जा रही अधिकतम योजनाएं का लाभ आम जनमानस तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसी स्थिति में ब्लॉक का विभाजन कर नए ब्लॉक का गठन किया जाए। शासन से अनुमोदन मिलने के बाद ब्लॉक निर्माण के लिए खरगूपुर इटियाथोक मार्ग पर फतेहगढ़ ग्राम पंचायत में थाना के ठीक सामने ब्लॉक का निर्माण होगा। खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह सहित राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन को चिन्हित कर दिया है। खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने बताया की जमीन का चयन हो गया है। शासन द्वारा बजट मिलते ही ब्लॉक की निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जमीन का सीमांकन कराती खंड विकास अधिकारी IMAGE CREDIT:

अब पांडव कालीन ऐतिहासिक मंदिर खरगूपुर ब्लॉक में हो जाएगा शामिल

एशिया भर में अपनी विराटता के लिए मशहूर शिवलिंग पृथ्वीनाथ मंदिर अब रुपईडीह ब्लॉक के बजाए नए ब्लाक खरगूपुर का सृजन होने के बाद उसमें शामिल हो जाएगा। योगी सरकार के पर्यटन विकास की योजनाओं में पृथ्वीनाथ मंदिर शामिल हो गया है।

नवसृजित ब्लॉक में शामिल होंगे यह गांव

देवतहा,इटहिया नवी जोत,भवानीपुर खुर्द,शिवगढ़,पेडारे गडवा,केवलपुर,देवरहना,रज्जनपुर,झूरीकुइया,सेवरहा,पिरवरतारा,हिन्दूनगरबाकी,निधिनगर,बलवंतनगर,महादेवाकलापरसोरामहेशपुर,भवानीपुरउपाध्याय,भटपी,बेलवाकर्मडीह,भरियालवेदपुर,जमुनहीहर्दोपट्टी,मधवानगर,फत्तेगढ,पिपराभोधर,देवरियाकला,रंजीतनगर,वीरपुरझलैहिया,भटपुरवा,नौशहरा,तेदुआचौखडिया,खरगूपुरइमलिया,खरगूपुर डिगुर,पचरन,मिश्रौलिया,नरायनपुरमाफी,सुसगवा,भगहा,देवरियाखाम,रनियापुर ,नरहरिया,विशुनापुर ,बेलभरिया,परसदा,हरचंन्दपुर,व लालनगर सामिल होगी।