
OP राजभर
गोंडा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मैं तो नहीं जानता हूं कि अखिलेश शूद्र हैं। वो संविधान को नहीं मानते हैं। अखिलेश पहले इंसान हैं जब सत्ता में रहते हैं तो जातिगत बयान नहीं देते हैं और सत्ता में न रहने पर अनर्गल बयान देते हैं। बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान में कहीं शूद्र शब्द का जिक्र नहीं किया है।”
यूपी इन्वेस्टर्स समिट की तारीफ किए राजभर
ओम प्रकाश राजभर गोंडा की करनैलगंज जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने बताया, वो विधानसभा सत्र में आवारा पशुओं के मुद्दे, एक समान शिक्षा और लोगों को मुफ्त इलाज के साथ घरेलू बिजली कनेक्शन की मांग करेंगे। ओम प्रकाश राजभर ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट की तारीफ की। उन्होंने कहा, सत्ता में रहने वालों को इसका श्रेय मिलता है।
CM क्यों दूसरे को पिलाते हैं शराब- राजभर
सुभासपा प्रमुख ने शराब बंदी की मांग को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “राम कृष्ण की धरती पर भी शराब बन्द होनी चाहिए। CM योगी आदित्यनाथ आप तो महात्मा हैं और आप शराब तो पीते नहीं हैं, फिर क्यों दूसरे को पिलाते हैं। इसे बन्द कराइए।
उन्होंने आगे कहा, “जब बिहार में शराब बंद हो सकती है तो यूपी में भी शराब बंद होनी चाहिए। इस बात की लड़ाई 20 तारीख से शुरू हो रहे सदन में लडूंगा और CM योगी आदित्यनाथ से पूछूंगा कि आप शराब नहीं पीते हो, तो क्यों गरीबों को पिला रहे हैं?
Updated on:
11 Feb 2023 10:01 pm
Published on:
11 Feb 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
