
जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस देने वाले पीपल, बरगद के वृक्ष अब धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर हैं । महज 25 से 30 वर्ष पहले गांव हो या शहर हमें पीपल व बरगद के विशालकाय वृक्ष नजर आते थे । यहां तक कि गर्मी के दिनों में लोग इन वृक्षों के नीचे बैठकर शीतलता का अनुभव करते थे । लेकिन जैसे जैसे शहरों का विकास के साथ-साथ सड़कों का चौड़ीकरण होने के कारण हमें 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले इन विशालकाय वृक्षों को सरकारी तंत्र को मजबूरन हटाना पड़ा। पर्यावरण चिंतक व नेचर क्लब के संस्थापक अभिषेक द्विवेदी बताते हैं कि गोंडा से जरवल के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने में करीब 7 500सौ वृक्ष काटे गए । जिसमें करीब 500 सौ पीपल व बरगद के वृक्ष शामिल हैं । उन्होंने कहा उनकी जगह पर वृक्षारोपण महज खानापूर्ति हुई । ऐसे में प्राण वायु की कमी आना स्वाभाविक है । कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सौ साल के वृक्षों को संरक्षित करने के लिए हेरिटेज ट्री नामक योजना चलाई थी । वन विभाग द्वारा जिलेभर से महज 8 पेड़ों की सूची दी गई । उसके पीछे विभाग का तर्क था उन पेड़ों की सूची दी गई है जो सरकारी जमीन पर लगे हैं । इस योजना में निजी क्षेत्र के वृक्षों को शामिल नहीं किया गया है । जबकि जनपद में विभिन्न प्रजाति के ऐसे हजारों वृक्ष होंगे जिनकी आयु सौ वर्ष से अधिक है । श्री द्विवेदी ने बहुत ही बेबाक शब्दों में कहा इसके लिए गांव के जागरूक लोगों को भी आगे आना होगा । और अब बचे हुए पुराने वृक्षों को धार्मिक तरीके से संरक्षित किए जाने की जरूरत है । गीता में श्रीकृष्ण भगवान ने कहा था कि वृक्षों में मैं पीपल हूं । ऐसे में सदियों से इन वृक्षों का धार्मिक महत्व रहा है । वही 30 वर्षों से पर्यावरण की अलख जगा रहे व जीवन बचाओ आंदोलन के प्रमुख पर्यावरणविद संतोष कुमार बाजपेई बताते हैं । कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है । इस प्राणवायु की कमी के कारण लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं । लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के इस युग में हरे भरे वृक्ष ही हमें 24 घंटे ऑक्सीजन दे कर हमारे प्राण की रक्षा कर सकते हैं । इनका मानना है एक पीपल के पेड़ की आयु 300 वर्षों से अधिक होती है । इन पेड़ों की विशेषता यह होती है कि यह अपनी आयु पूरी करने के बाद जमीन से पूरी तरह उखड़ कर गिर जाते हैं । ऐसे में तमाम पेड़ अपनी आयु पूरी करने के बाद नष्ट हो गए । वहीं सड़कों के विकास का भी इन पेड़ों पर काफी असर पड़ा । अब शहर हो या गांव पीपल के यह विशालकाय वृक्ष बहुत ही कम नजर आते हैं । इनका कहना है कि गांव की खाली पड़ी सरकारी भूमि पर सरकार व पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों को आगे आकर इन का रोपण कराना चाहिए । ताकि गांव को एक बार फिर से पुरानी पहचान मिल सके ।
Published on:
06 Mar 2022 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
