
एलबीएस चौराहे पर पुतला दहन करते छात्र पंचायत के लोग
शहर के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर छात्र पंचायत के संयोजक के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के लगातार देवी देवताओं पर दिए गए बयान को लेकर नाराजगी जाहिर किया। नाराज छात्रों ने स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव का पुतला फूंका,छात्र पंचायत के संयोजक ने अखिलेश यादव से नाराजगी को लेकर वजह भी बताई।
गोंडा जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर बुधवार को छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि विगत कई दिनों से सनातन धर्म और हिंदू देवी देवताओं पर स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी उन पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें पुरस्कार के रुप में कभी एमएलसी तो कभी राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा रहा है। इसी वजह से आज हम सभी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका है। छात्र नेता महेश शुक्ला ने बताया कि जिस संविधान की बात यह लोग कर रहे हैं। इस संविधान के अनुच्छेद 25 में साफ-साफ लिखा है कि कोई भी व्यक्ति जिस धर्म को चाहे उसे धर्म को अपना सकता है। तो मैं हिंदू धर्म को मानता हूं। हमारे हिंदू धर्म के देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का अधिकार स्वामी प्रसाद मौर्य को किसने दिया। प्रशासन को इस प्रकार के व्यक्तियों पर सबसे सतर्क कार्रवाई करने की आवश्यकता है। मीडिया संयोजक धर्मेश शुक्ला ने बताया कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य गोंडा जनपद आते हैं। तो हम सभी लोग जूते का माला पहनाकर स्वागत करेंगे। इस अवसर पर छात्र नेता अमर प्रताप सैनी, सुमित पांडे ,अवधेश तिवारी, शुभम तिवारी, सूरज शुक्ला ,आदि कई लोग उपस्थित रहे
Published on:
15 Nov 2023 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
