
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल
Police SI and Constable Transfer: यूपी के गोंडा जिले में एसपी विनीत जायसवाल ने विभाग में 72 घण्टे के भीतर एक करीब 101 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। काफी दिनों से पुलिस लाइन में इंतजार कर रहे कई सब इंस्पेक्टर, मुख्य आरक्षी व आरक्षी को चौकी और थाने पर भेजा गया है।
Police SI and Constable Transfer: कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बीते तीन से चार दिनों के भीतर सौ से अधिक पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर विभाग को बड़ा संदेश दिया है। इस ट्रांसफर में काफी दिनों से पुलिस लाइन में इंतजार कर रहे पुलिस कर्मियों को चौकी और थाने पर भेजा गया है। जबकि एक ही स्थान पर काफी दिनों से जमें रहे सब इंस्पेक्टर और आरक्षी को पुलिस लाइन भेजा गया है। इनमें उपनिरीक्षक विपुल कुमार पांडेय को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बड़गांव थाना कोतवाली नगर,गौरव सिंह तोमर को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खोरंहसा थाना कोतवाली देहात, दिनेश राय को चौकी प्रभारी कहोबा थाना मोतीगंज से चौकी प्रभारी महाराजगंज थाना कोतवाली नगर,अंगद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी गुरु नानक चौक थाना कोतवाली नगर,उमेश कुमार सिंह को उमरी बेगमगंज से चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज,मनीष कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज से चौकी प्रभारी कोहोबा थाना मोतीगंज, अखिलेश कुमार रही को थाना मनकापुर से चौकी प्रभारी धोबहा राय थाना कटरा बाजार, विजय प्रकाश को थाना धानेपुर से चौकी प्रभारी ढेमवा घाट थाना नवाबगंज, बृजेश कुमार चौबे को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी डुमरिया डीह थाना वजीरगंज, तेज नारायण गुप्ता को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मसकनवा थाना छपिया, सुनील कुमार को थाना इटियाथोक से थाना कर्नलगंज राजेश कुमार दुबे को थाना कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी आर्य नगर थाना कौड़िया,रमेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना तरबगंज तथा उप निरीक्षक बिकाऊ प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना खोड़ारे,उप निरीक्षक सिगेंद्र राम को पुलिस लाइन से थाना छपिया, विजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से थाना मनकापुर तथा दीनबंधु राय को पुलिस लाइन से थाना नवाबगंज उप निरीक्षक नारद मुनि को पुलिस लाइन से थाना मोतीगंज उप निरीक्षक गजानंद यादव को पुलिस लाइन से थाना मनकापुर उप निरीक्षक प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन से थाना तरबगंज उप निरीक्षक रामतेज को पुलिस लाइन से थाना परसपुर, उप निरीक्षक राम तेज को पुलिस लाइन से थाना खोड़ारे,उप निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह यादव को पुलिस लाइन से थाना परसपुर उप निरीक्षक शमशेर खान को इटियाथोक,पुलिस लाइन से उप निरीक्षक अवधेश सिंह, लाल जी यादव को पुलिस लाइन से थाना नवाबगंज, उप निरीक्षक लाल जी को पुलिस लाइन से थाना वजीरगंज,उप निरीक्षक कैलाश नाथ को पुलिस लाइन से थाना वजीरगंज, उप निरीक्षक आनंद दुबे को पुलिस लाइन से थाना इटियाथोक, उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव को पुलिस लाइन से थाना खरगूपुर, उप निरीक्षक भीष्म प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना खोड़ारे,थाना कर्नलगंज स्थानांतरण संशोधित करके सत्य प्रकाश को चौकी प्रभारी दतौली थाना मनकापुर संजय कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से थाना मनकापुर, संजय राय को पुलिस लाइन से थाना कटरा बाजार, राधेश्याम गुप्ता को पुलिस लाइन से थाना कटरा बाजार उप निरीक्षक कमलेश कुमार पटेल को पुलिस लाइन से थाना धानेपुर उप निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय को थाना खरगूपुर,उप निरीक्षक गंगोत्री प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना धानेपुर भेजा गया है। तथा इनके साथ कई मुख्य आरक्षी व आरक्षी के साथ चालकों का स्थानांतरण किया गया है।
अवैद्यनाथ यादव पुलिस लाइन से खोड़ारे, श्याम प्रकाश यादव खरगूपुर से कोतवाली नगर, श्रवण कुमार यादव इटियाथोक से कोतवाली नगर, मनीष दुबे पुलिस लाइन से धानेपुर, वेद प्रकाश मिश्रा वजीरगंज से न्यायालय सम्मन सेल, शंभू तिवारी पुलिस लाइन से इटियाथोक, सदानंद यादव पुलिस लाइन से खोड़ारे, ओम प्रकाश पासवान पुलिस लाइन से न्यायालय पैरोकार मोतीगंज, अभिनेष कुमार पांडेय पुलिस लाइन से इटियाथोक, शिवम मिश्रा पुलिस लाइन से धानेपुर, अंगद कुमार साहनी छपिया से कोतवाली नगर, उमेश यादव खोड़ारे से कौड़ियां, जय हिंद छपिया से नवाबगंज, रजनीकांत सिंह कोतवाली देहात से छपिया, रामप्रकाश खोडारे से मोतीगंज, विनय कुमार सिंह तरबगंज से वजीरगंज, वीरेंद्र कुमार मौर्या परसपुर से इटियाथोक, अरविंद पासवान अभियोजन कार्यालय से विधिक शाखा स्थानांतरित किया गया है।
वासुदेव कुमार को तरबगंज से न्यायालय पैरोकार खरगूपुर, नारायण रुद्र प्रताप शुक्ला को पुलिस लाइन से विधिक शाखा, श्याम बिहारी यादव को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस छपिया, शिवम को कोतवाली देहात से पुलिस लाइन, अशोक कुमार राय को पुलिस लाइन से नवाबगंज, हरकेश कुमार सिंह को नवाबगंज से कोतवाली नगर, चालक दिनेश कुमार यादव को तरबगंज से धानेपुर, चालक प्रेम प्रजापति को धानेपुर से तरबगंज, हीरालाल यादव को वजीरगंज से करनैलगंज, अजय सिंह को पुलिस लाइन से परसपुर, विनय प्रताप को खरगूपुर से कोतवाली नगर, हृदेश कुमार यादव को कोतवाली नगर से मोतीगंज, अजीत यादव को कोतवाली देहात से कोतवाली नगर, गौरव बरनवाल को पुलिस लाइन से मनकापुर, सुदीप कुमार कुशवाहा को तरबगंज से मनकापुर, महेंद्र प्रताप को पुलिस लाइन से मोतीगंज, नागेंद्र यादव को पुलिस लाइन से मनकापुर, भोला भागीरथी को पुलिस लाइन से पेशी क्षेत्राधिकारी नगर, बृजेश यादव को पुलिस लाइन से छपिया, विश्वास कुमार को कोतवाली नगर से पेशी क्षेत्राधिकारी कार्यालय नगर, आनंद यादव को पुलिस लाइन से वजीरगंज, मनोज कुमार यादव को कर्नलगंज से कोतवाली देहात, आदित्य यादव को कोतवाली नगर से तरबगंज, दीपक यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, कलीराम को पुलिस लाइन से पेशी क्षेत्राधिकारी नगर, सर्वेश कुमार वर्मा को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, अनुराग कुमार को वजीरगंज से कोतवाली नगर, मनोज कुमार यादव को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से खरगूपुर, रुद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से नवाबगंज, नवनीत कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से परसपुर, सुरभान यादव को तरबगंज से न्यायालय पैरोकार उमरी बेगमगंज, सतीश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से वजीरगंज, छट्ठू चौधरी को छपिया से तरबगंज, अखिलेश यादव को कोतवाली देहात से बालकिशोर इकाई तबादला किया गया है।
सीमा यादव को उमरी बेगमगंज से न्यायालय सम्मन सेल, श्वेता सिंह को कोतवाली नगर से पुलिस लाइन, होली राज को कौड़िया थाना से कोतवाली देहात, सरिता को कोतवाली नगर से महिला थाना, शालिनी सिंह को खरगूपुर से सीसीटीएनएस परसपुर, रोली ओझा को आईजीआरएस पुलिस लाइन, खुशबू सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर सीसीटीएनएस, बिंदु यादव को पुलिस लाइन से नवाबगंज थाना के लिए रवाना किया गया है।
Updated on:
11 Aug 2024 11:34 am
Published on:
11 Aug 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
