
इस बार मानसून यूपी में मानसून का सीजन कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ गया है और कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ आंधी पानी की संभावना जताई है। IMD ने यूपी के कई जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से यूपी के मौसम में बदलाव संभावित है।
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। 11 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश होगी। कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबिक कहीं-कहीं पर अधिक बारिश की संभावना है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।
मौसम विभाग ने सुपर टाइफून यागी तूफान को भी लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इस तूफान ने चीन और वियतनाम में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर इस तूफान ने पूरे चीन को अपने कब्जे में लिया तो भारत के भी कुछ राज्य इसके प्रभाव में आ सकते हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि सुपर टाइफून ‘यागी’ का असर मध्य प्रदेश के साथ सटे हुए कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल और भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के रूप में देखा जा सकता है।
Updated on:
11 Sept 2024 05:46 pm
Published on:
11 Sept 2024 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
