
राम-भरत मिलाप देखकर भावुक हो गये दर्शक
गोंडा. शहर के भरत मिलाप चौराहे पर भगवार श्री राम और उनके छोटे भाई भरत का मिलाप (राम-भरत मिलाप) देख दर्शक भावुक हो गये। राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न समेत चारों भाइयों का अलौकिक प्रेम व भाईचारा देखकर लगो मंत्रमुग्ध हो गये। भाव-विभोर लोगों के जय श्रीराम के नारे से इलाका गुंजायमान हो उठा। चौदह वर्षों के वनवास के बाद हुए दोनों भाइयों के मिलाप को देख श्रद्धालुओं के अश्रु छलक पड़े।
मजिस्ट्रेट सुभाष चन्द्र प्रजापति कार्यमक्रम के मुख्य अतिथि और क्षेत्राधिकारी पुलिस जटा शंकर राव विशिष्ट अतिथि थे। इन्होंने चारों भाइयों की आरती उतारी और भोग लगाया।
कमेटी द्वारा इन्हें किया गया सम्मानित
इस दौरान कमेटी ने दोनों अधिकारियों के संग वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय , संरक्षक गोपाल मोदनवाल , संदीप मेहरोत्रा , शंकर सोनी , संतोष सोनी , धर्मप्रकाश सोनी , शिवकुमार गुप्ता , अम्बिका गुप्ता व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
Published on:
22 Oct 2018 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
