20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौभाग्य योजना में फ्री बंटे विद्युत कनेक्शन, गरीब परिवारों को मिला लाभ

जिले के 50 ग्रामों में एक साथ सौभाग्य योजना का कैम्प लगाकर गरीब निर्धन परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया।

2 min read
Google source verification
gonda

सौभाग्य योजना में फ्री बंटे विद्युत कनेक्शन, कैम्प लगाकर गरीब परिवारों को फ्री में बांटा गया बिजली कनेक्शन

गोण्डा. जिले के 50 ग्रामों में एक साथ सौभाग्य योजना का कैम्प लगाकर गरीब निर्धन परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। इस दौरान कैंप में गरीब परिवारों को सौभाग्य प्रधानमंत्री हर घर योजना के तहत मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया गया जिससे लोग काफी खुश दिखे।

क्या है योजना

योजना के तहत झंझरी ब्लाक में 6, तरबगंज में 4, वजीरगंज में 3, बेलसर में 4, नवाबगंज में 3, हलधरमऊ में 9, कटरा बाजार में 2, पंडरी कृपाल में 9, मनकापुर में 1, मुजेहना में 5और इटियाथोक में 4 ग्रामों में कैंप लगाया गया। मुख्यालय के खंड एक के झंझरी विकास खंड के चमारन पुरवा में अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार यादव ने बताया कि मध्यांचल डिवीज़न ने यह तय किया था कि जो विद्युत विहीन मजरे हैं या जहां कनेक्शन लेने में कोई दिक्कत आ रही है। इसके तहत गोण्डा जिले में पचास से ज्यादा मजरों में मेगाकैम्प लगाकर सौभाग्य योजना के तहत फ्री विद्युत कनेक्शन बांटे जा रहे हैं। यहां कैम्प लगाने का उद्देश्य था कि जो लोग काम पर चले जाते हैं या कोई अन्य कारण से विद्युत कनेक्शन नहीं ले पाते हैं उन लोगों के लिए यह कैम्प लगाकर उनसे फार्म व डाक्यूमेंट्स लेकर तुरंत केबल व मीटर लगाकर उन्हें फ्री विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है। पचास मजरों में कुल पांच हजार कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। मुझे भी 6 स्थानों पर कैम्प का नेतृत्व करना है यहां करीब 800 लोगों को कनेक्शन दिया जाना है। योजना के तहत निःशुल्क कनेक्शन दिया जा रहा है। कनेक्शन लेने आयी राजकुमारी ने बताया कि जसनकारी हुई कि फ्री कनेक्शन के लिये अधिकारी आये हैं। मेरे घर भी विद्युत नहीं है कनेक्शन लेने आयी हूं। वहीं गुड्डा, सरला ने बताया कि फ्री कनेक्शन की जानकारी हुई है इसलिये कनेक्शन के लिये आयी हूं। अजय लाभार्थी ने बताया कि जानकारी हुई कि सौभाग्य योजना के तहत कैम्प लगा है तो हम भी फ्री का कनेक्शन लेने आया हूं।