20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनकापुर आईटीआई में बनेंगे स्मार्ट एनर्जी मीटर, पैसा खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली, मोबाइल पर मिलेगी सूचना सुधरेगी आईटीआई की सेहत

गोंडा सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत ही जल्द मनकापुर आईटीआई की माली हालत सुधारने वाली है। संकट के दौर से गुजर रही आईटीआई में अब अत्याधुनिक स्मार्ट एनर्जी मीटर बनेंगे। जो आईटीआई की सेहत सुधारने में काफी सहायक सिद्ध होंगे।

2 min read
Google source verification
img-20220625-wa0003.jpg

प्रदेश के गोंडा जनपद की तहसील मनिकापुर स्थित आईटीआई में स्मार्ट मीटर बनाने को लेकर प्रबंध निदेशक राकेश मोहन अग्रवाल ने आईटीआई रायबरेली यूनिट से मनिकापुर में स्मार्ट एनर्जी मीटर के असेंबली और उत्पादन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। शुरुआती दौर में आईटीआई द्वारा करीब 100 स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाए गए हैं। इनको ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड संस्था को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनकापुर आईटीआई के उप महाप्रबंधक उत्पादन आलोक गुप्ता ने बताया कि बहुत कम समय में एक सौ मीटर का उत्पादन किया गया है। इसको टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। यह अत्याधुनिक स्मार्ट एनर्जी मीटर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्मार्ट एनर्जी मीटर की तेजी से मांग बढ़ रही है। सबसे खास बात यह है कि इस मीटर में किसी भी तरह का छेड़छाड़ संभव नहीं है। इसके पीछे कारण यह है कि मीटर के नंबर को आपके मोबाइल नंबर से जोड़ दिया जाएगा। मोबाइल की तरह मीटर में रिचार्ज समाप्त होने पर आपकी बिजली गुल हो जाएगी। हालांकि रिचार्ज समाप्त होने से पहले आपके मोबाइल पर कई बार चेतावनी मिलेगी। इसके बाद अगर चेतावनी को नजरअंदाज किया तो पैसा समाप्त होने के बाद घर की बिजली गुल हो सकती है। इसके अतिरिक्त यह भी जानकारी स्मार्ट एनर्जी मीटर के माध्यम से मिलेगी कि कितने का रिचार्ज कराया है और अब तक कितने पैसे की बिजली खर्च कर चुके है। सबसे खास बात यह है कि जब बिजली विभाग के कर्मचारी इस मीटर को लगाने आएंगे तो आपको एक ऐप डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर को इस मीटर से कनेक्ट करना होगा। अपने मोबाइल से ऐप को खोल कर मीटर के विषय में सारी जानकारी ले सकते हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी द्वारा जो भी मैसेज इसमें फीड किए जाएंगे। वह सारे मैसेज आपको मिलते रहेंगे। यहां तक की विद्युत विभाग यदि चाहेगा तो बिजली के रोस्टर की जानकारी भी आपको उपलब्ध कराता रहेगा। स्मार्ट एनर्जी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन समारोह में ईकाई प्रमुख ओमप्रकाश, संजीव अरोड़ा, रजनीश भटनागर, विनय मिश्रा, आर पी पाठक, नीरज श्रीवास्तव, मान सिंह, डॉ यू के विशेन, शुभाशीष दास, आर सी मिश्रा, जे के श्रीवास्तव, नदीम जाफरी एम पी दुबे, बैरिस्टर सिंह, हरि सिंह यादव, ए एस शर्मा, बनारसी राय, यू डी कुशवाहा, राम लखन बर्मा, राम दयाल, राकेश कुमार सिंह, विश्वनाथ हरिशंकर सिंह मौजूद रहे।