
brijbhushan_sharan_singh
Brijbhushan Sharan Singh: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा बृृजभूषण शरण सिंह को टिकट देगी या नहीं? इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर एक पोस्ट कर दिया।
बृजभूषण शरण सिंह ने X पर लिखा, "आप लोगों का बल है मेरा बल। इस बल से एक नहीं सौ साल जियूंगा। काल कुटिल विष देगा तो भी. मैं उस विष को नही पियूंगा।" बृजभूषण शरण सिंह ने इस पोस्ट के जरिए कहां निशाना साधा है, यह कह पाना फिलहाल मुश्किल है। मगर इतना जरूर कहा जा सकता है कि बृजभूषण सिंह कैसरगंज से टिकट के लिए पार्टी पर लगातार दबाव बनाते हुए दिख रहे हैं।
बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटने की अटकलों के पीछे महिला पहलवानों के आरोप और भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव नतीजों के बाद हुई नारेबाजी को वजह बताया जा रहा है। बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे। बाद में डब्ल्यूएफआई के चुनाव में बृजभूषण समर्थित संजय सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। संजय की जीत के बाद समर्थकों ने बृजभूषण को फूल-माला से लाद दिया था और 'दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा' के नारे भी लगाए थे।
Published on:
28 Mar 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
