20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक को दे डाली जान से मार डालने की धमकी जानकर पूरा मामला रह जाएंगे हैरान

गोंडा एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक को उनके विद्यालय के सहायक अध्यापकों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय समय से आने आने पर विभागीय रिपोर्ट देने के लिए कहा था। पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत खंड शिक्षाधिकारी से ही की है।  

2 min read
Google source verification
img-20220429-wa0002.jpg

जिले के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को अपने सहायक अध्यापकों को समय से स्कूल पहुंचने की नसीहत देना भारी पड़ गया है। नसीहत से नाराज स्कूल के दो सहायक अध्यापकों ने प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित प्रधानाचार्य ने मामले की जानकारी बीईओ को दी है।

पूरा मामला गोंडा के रुपईडीह ब्लॉक के भवानीपुर खुर्द प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा हुआ है। प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी देने का यह मामला रुपईडीह के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर खुर्द का है। इस विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रूप में उधम सिंह कार्यरत है। विद्यालय में उधम सिंह के अलावा दो सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र की भी तैनाती है। ऊधम सिंह के मुताबिक विद्यालय में तैनात दोनों सहायक अध्यापक हमेशा देर से स्कूल आते हैं और समय पर उपस्थित होने का दस्तखत बनाकर वापस लौट जाते हैं। इससे स्कूल में शिक्षण कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है। बीते पांच अप्रैल को बीईओ के निरीक्षण में भी दोनों सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले थे। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसका दुष्परिणाम अब देखने को मिल है और उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। पीड़ित प्रधानाध्यापक का कहना है कि जब उन्होने दोनों शिक्षकों से समय से विद्यालय आने के लिए कहा तो दोनों आगबबूला हो गए और प्रधानाध्यापक से मारपीट पर आमादा हो गए। आरोप है कि दोनों सहायक अध्यापकों ने प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी दी है।

इस धमकी से सहमे प्रधानाध्यापक ऊधम सिंह ने बीईओ को पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताया है। पत्र में कहा है कि उनके साथ किसी तरह की अनहोनी होने पर शिक्षा विभाग जिम्मेदार होगा। ऊधम सिंह ने खुद को इंचार्ज प्रधानाध्यापक पद से मुक्त करने की गुहार भी लगाई है। इस पूरे मामले पर खंड शिक्षाधिकारी ने बताया प्रकाश गंभीर है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।