गोंडा

33 लाख वाली टी.बी.जांच की मशीन पिछले 3 महीने से खराब, PM मोदी के संकल्प पर लगा ग्रहण

जिला अस्पताल में टीवी की जांच के लिए लगाई गई टूनॉट और सीवीनॉट 3 माह से खराब पड़ी है।

3 min read
Dec 25, 2022
Gonda news

पीएम नरेंद्र मोदी ने 2030 तक देश से टीवी मुक्त करने का संकल्प लिया है। गोंडा के जिला अस्पताल में टीवी जांच के लिए आई दो मशीन 3 माह से खराब पड़ी है। जिससे जांच कराने आए मरीजों को अस्पताल से वापस लौटना पड़ रहा है। अस्पताल की यह लापरवाही पीएम मोदी के संकल्प पर ग्रहण लगा रही हैं।

मशीन खराब, बलगम कलेक्शन ठप

अस्पताल में जांच बंद होने से स्पुटम कलेक्शन(बलगम) का काम भी ठप है। बलगम लेने का कार्य ठप होने से मरीजों को निराश होना पड़ रहा है। टीवी को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान चलाकर मरीजों को चिन्हित करना है।

इन मरीजों की जांच कर उन्हें दवा खिलाकर पूरी तरह से स्वस्थ करने की विभाग की जिम्मेदारी है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। यहां तक कि जिले के सभी अफसरों को एक-एक टीवी मरीज गोद लेने के भी निर्देश दिए गए थे। ताकि मरीजों की उचित रूप से देखभाल किया जा सके।

टीवी अस्पताल IMAGE CREDIT: Patrika original

अफसरों की लापरवाही, पीएम मोदी नहीं पूरा हो रहा सपना

स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्ष 2030 तक पूरे देश से टीवी समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी ने 2025 तक इस लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया है।

पीएम के संकल्प को पूरा करने के लिए अभियान चलाकर मरीजों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। अफसरों की लापरवाही से क्षय रोग विभाग की पूरी व्यवस्था पटरी से उतर गई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है।

अस्पताल पहुंचे मरीजों को 40 किलोमीटर दूर जांच की सलाह

अस्पताल जांच कराने पहुंचे मरीजों को शहर से 40 किलोमीटर दूर मनकापुर सीएचसी पर जाने की सलाह दी जाती है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा जय गोविंद का कहना है कि टूनॉट मशीन की चिप खराब होने के कारण मशीन तीन महीने से बंद है। इसकी सूचना शासन को दी गई है। चिप मिलते ही जांच फिर से शुरू कराई जायेगी। स्पुटम कलेक्शन के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं। अगर किसी मरीज को स्पुटम के लिए मना किया गया है तो इसकी जांच कराई जायेगी।

खराब पड़ी मशीन IMAGE CREDIT: Patrika original

1872 मरीजों को 48 अफसरों ने लिया है गोद, 1200 मरीज हो चुके हैं ठीक

जिले में 6494 रोगियों के आंकड़े की बात करें तो अब तक टीवी के मरीज चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 1872 मरीजों को जिले के 48 अफसरों ने गोद ले रखा है। गोद लिए मरीजों में 12 सौ मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 575 मरीजों का अभी अफसरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।

अपर निदेशक स्वास्थ्य बोले

अपर निदेशक स्वास्थ्य अनिल मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में क्षय रोग की जांच के लिए लगाई गई मशीनों के खराब होने का मामला संज्ञान में आया है। मशीन को ठीक कराने के लिए जिम्मेदार अफसरों को निर्देशित किया गया है। टीबी मुक्त अभियान को गति देने के लिए आगामी 30 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है।‌ टीबी मुक्त अभियान प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण अभियान में शामिल है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Published on:
25 Dec 2022 05:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर