
Dibrugarh Express train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंड़ा में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। झिलाही- मनकापुर सेक्शन पर चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे 2 यात्री की मौत हो गई है, जबकि 25 यात्री घायल हैं। बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी- गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत चिकित्सा यान पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
इस खंड पर चलने वाली 15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर- अयोध्या- बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। वहीं, 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर- अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
Updated on:
18 Jul 2024 05:27 pm
Published on:
18 Jul 2024 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
