
Gonda news
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की सूची जारी कर दी गई है। गोंडा जनपद में 140 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों को अंतिम सूची में शामिल करने से पहले विद्यालय संचालकों से 14 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं।
शैक्षिक वर्ष 2022- 23 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 92518 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इसमें हाईस्कूल के 53327 व इंटरमीडिएट के 39191 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से माध्यमिक शिक्षा परिषद को स्कूलों की सूची भेजी गई थी। सूची में भेजे गए स्कूलों में से बोर्ड ने 140 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मंजूरी दी है। सोमवार को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई। केंद्रों की सूची जारी होने के साथ ही इन परीक्षा केंद्रों पर छात्र आवंटन भी कर दिया गया है। जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उनके संबंध में 14 दिसंबर तक आपत्ति मांगी गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक बोले
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बोर्ड की तरफ से 140 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस संबंध में अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह 14 दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके अलावा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की वेबसाइट पर भी ईमेल के जरिए आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बालक, बालिकाओं की संख्या पर एक नजर
हाईस्कूल- 53327 इंटरमीडिएट- 39191
बालक- 29124 बालक- 21669
बालिका- 24203 बालिका- 17522
Published on:
13 Dec 2022 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
