UP Rains: मानसून के एक्टिव होने के बाद अभी पूर्वी यूपी के जिलों में अच्छी बारिश नहीं हुई है। बीते तीन-चार दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से व्याकुल है। मौसम विभाग में एक बार फिर इन आठ जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया।
UP Rains: मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई। बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा की जा रही भविष्यवाणी एक तरह से फेल होती नजर आ रही है। यूपी के बहराइच समेत आठ जिलों में मंगलवार यानी आज भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया। बीते तीन-चार दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आद्रता अधिक होने के कारण अब चिपचिपी गर्मी लोगों को सता रही है।
UP Rains: मौसम विभाग की माने तो पूर्वी यूपी में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक नहीं उतर रही है। भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद सिर्फ बादलों के आवाजाही का खेल जारी है। बीते तीन दिनों से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती जिलो में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए। तो अच्छी बारिश नहीं हुई। जबकि आईएमडी ने भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने 8, 9, 10 जुलाई को जिन जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। उनमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके हैं।
पूर्वी यूपी के जिलों में अब तक अच्छी बारिश न होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। धान रोपाई का पीक सीजन चल रहा है। लेकिन अभी तक इतनी बारिश नहीं हुई की खेतों में पानी लग जाए। सोमवार को गोंडा बहराइच सहित आसपास के जिलों में तीखी धूप निकलने से गर्मी से लोग बेहाल रहे। सावन मास लगने में 3 से 4 दिन से बचे हैं। लेकिन दिन में मई जून से भी तेज धूप निकल रही है। किसान किसी तरह अपने निजी संसाधनों के बल पर धान की रोपाई कर रहे हैं। लेकिन उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि अगर बारिश नहीं हुई तो उनकी पूंजी भी जा सकती है।
तापमान की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 39 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया।
जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.9 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।