
बारिश की सांकेतिक फोटो सोर्स AI
UP Rains: यूपी में मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार की सुबह से गोंडा- बहराइच सहित आसपास के जिलों में आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई है। अगले तीन दिनों में मानसून के पूर्वी से प्रवेश करने की संभावना है। सोमवार को सचेत एप के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत 16 जिलों में आज तूफानी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
UP Rains: यूपी में भीषण लू और आसमान से बरसती आग ने हर किसी को बहाल कर दिया था। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री पार कर गया था। लेकिन आज से राहत मिलने की उम्मीद है। 17 से 20 जून के बीच मानसून के पूर्वी यूपी से प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विभाग आईएमडी ने अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश आंधी तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है। सोमवार की सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मेघ गर्जन के साथ गोंडा बलरामपुर सहित कुछ जिलों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। अगले 48 घंटे में बारिश का दायरा बढ़ता जाएगा। 20 जून से पूरे प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार पूर्वी यूपी के ऊपर निचले क्षोभमंडल में हवा की चक्रवाती स्थिति बनी है। इन मौसमी परिस्थितियों की वजह से रविवार को कई जगह बारिश या बूंदाबांदी हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान हुई प्री-मॉनसून बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बन रही लू की परिस्थतियां कम हो गईं।
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 5 दिन तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है।
Updated on:
16 Jun 2025 08:19 am
Published on:
16 Jun 2025 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
