scriptUP Rains: गोंडा, बहराइच में तूफानी बारिश, इन 23 जिलों में कल से तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश, IMD red alert | Patrika News
गोंडा

UP Rains: गोंडा, बहराइच में तूफानी बारिश, इन 23 जिलों में कल से तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश, IMD red alert

यूपी में मानसून के विदा होने से पहले रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने जा रही है। आईएमडी ने इन जिलों में भारी बारिश आंधी- तूफान और वज्रपात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बुधवार की शाम गोंडा बहराइच के कुछ इलाकों में तूफानी बारिश हुई है। IMD ने 23 जिलो में कल से तीन दिनों तक तूफानी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

गोंडाSep 11, 2024 / 08:17 pm

Mahendra Tiwari

Up Rains

तूफानी बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Rains: बुधवार की शाम गोंडा, बहराइच के कुछ इलाकों में तूफानी बारिश हुई है। लेकिन उमस भरी गर्मी अब भी बरकरार है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में कल बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुमान के मुताबिक 12, 13, 14, 15 सितंबर को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पश्चिमी यूपी में 11,12,,13, को रेड अलर्ट तथा 14, 15 को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अत्यधिक बारिश होने का अनुमान है।
UP Rains: बंगाल की खाड़ी में हलचल के बाद यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर तक भारी से भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। वैसे तो मानसून की विदाई का अंतिम समय 15 सितंबर होता है। लेकिन इस बार मानसून के लेट से विदा होने की उम्मीद है। बुधवार को पूरे दिन सतही तेज हवाएं चलती रही। शाम को गोंडा, बहराइच सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश होने से फसले लहलहाने लगी है। कल पूर्वी यूपी के जिलों में मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। तापमान की बात करें तो बुधवार को यूपी के विभिन्न जिलों में 27.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।

Up Rains IMD alert पूर्वी यूपी में 11, 12, 13, 14,15 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 11, 12, 13,14,15 सितंबर को आईएमडी ने भारी बारिश के लिए येलो और रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Gonda / UP Rains: गोंडा, बहराइच में तूफानी बारिश, इन 23 जिलों में कल से तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश, IMD red alert

ट्रेंडिंग वीडियो