28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update: यूपी के 35 जिलों में आज बारिश के आसार IMD ने जारी किया Yellow alert जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

weather update: मौसम विभाग ने यूपी के 35 जिलों में आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम  

2 min read
Google source verification
यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

weather update today: मौसम विभाग ने यूपी के 35 जिलों में आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। आसमान में आज पूरे दिन बादल छाए रहे। दोपहर बाद से ही ठंड बढ़ने के साथ-साथ जबरदस्त कोहरा पड़ने लगा है। imd ने खराब मौसम के दौरान लोगों को बेवजह घर से न निकलने की सलाह देते हुए सुरक्षित स्थान पर रहने की चेतावनी जारी किया है।

up weather update: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। आज यूपी के लगभग जिलों में पूरे दिन आसमान में बादल डेरा जमाये रहे। लखनऊ, बहराइच, गोंडा के कुछ स्थानों पर सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। आज सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में भी कोहरा का प्रकोप देखा गया। आसमान में बादल छाए रहने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ा है। कुशीनगर यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा यहां तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से 17 डिग्री के बीच रहा।

Up today weather update: इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, झांसी, इटावा, रायबरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी में बारिश होने के आसार हैं।

यूपी के जिलों में कहां कितना रहा तापमान

गोंडा अधिकतम 28 न्यूनतम तापमान 15, हवा 6kmph

बलरामपुर 28 न्यूनतम तापमान15, हवा 6kmph

बहराइच 26 न्यूनतम तापमान 13 हवा 8kmph

श्रावस्ती 28 न्यूनतम तापमान 16 हवा 5kmph

वाराणसी 28 न्यूनतम तापमान 14 हवा 7kmph

जौनपुर 29 न्यूनतम तापमान 20 हवा 8

भदोही 29 न्यूनतम तापमान15 हवा 6kmph

मिर्ज़ापुर 28 न्यूनतम तापमान 14 हवा 6kmph

गाज़ीपुर 28 न्यूनतम तापमान 15 हवा 3kmph

गोरखपुर 28 न्यूनतम तापमान13 हवा 4kmph

कुशीनगर 27 न्यूनतम तापमान 13 हवा 5kmph

देवरिया 29 न्यूनतम तापमान 16 हवा 6kmph

Story Loader