17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather update : यूपी में मानसून फिर हुआ सक्रिय 21 जिलों में घनघोर बारिश के साथ आंधी बिजली की चेतावनी

UP Weather update : IMD ने नया अपडेट जारी किया है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। एक बार फिर मई और जून जैसी गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी आई है। यूपी के 21 जिलों में मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है। इन जिलों में तूफानी बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी की गई है।  

2 min read
Google source verification
img-20230716-wa0000.jpg

सांकेतिक फोटो

UP Weather update : IMD भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कुछ जिलों में मानसून दोबारा एक्टिव हो गया। जिससे भीषण गर्मी और तपिश की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मानसून के दोबारा एक्टिव होने से इन जिलों में तूफानी बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी की गई है।

UP Weather update : भारतीय मौसम विभाग ने बलरामपुर सहित यूपी के 21 जिलों में कुछ घंटों में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। पूरी यूपी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। शनिवार को दिन में निकली तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बेहाल दिखे। इसी बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। यूपी के 21 जिलों में मानसून के दोबारा एक्टिव होने से मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। बीते करीब 5 दिनों से तापमान 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यूपी के अन्य स्थानों पर अगले 36 घंटे में लोगों को एक बार उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री और न्यूनतम 30.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में जुलाई माह बीतने के कगार पर औसत से कम बारिश हुई है। फिर भी नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा और सरयू नदी पूरे उफान पर है। प्रशासन के अधिकारी संभावित बाढ़ को लेकर पूरी तैयारी में जुट गए। बाढ़ से लोगों को जागरूक करने के लिए आज पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। IMD ने बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले। जर्जर मकानों में ना रहे। बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे। चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक खड़े हो जाएं।

IMD से जारी मौसम की चेतावनी IMAGE CREDIT: Patrika original

UP Weather update : इन जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी

बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट बांदा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन

UP Weather Update : तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना

रविवार को यूपी में सबसे अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन में तेज धूप निकलने से उमस बढ़ी है। जिससे अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई है।