उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की आज दूसरे दिन परीक्षा थी। इसके लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां पर करीब 20 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। मिलते- जुलते नाम से दो परीक्षा केंद्रों की वजह से अधिकांश छात्रों को गूगल मैप ने भटका दिया। जिससे कोई 2 मिनट तो कोई 4 मिनट लेट हो गया। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश ना मिलने से भड़के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया।
गोंडा : UPSSSC Examination : यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की गोंडा में आज परीक्षा थी। इसके लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शाम को दूसरी पाली की परीक्षा में मिलते- जुलते दो परीक्षा केंद्रों की वजह से कई छात्रों की परीक्षा छूट गई है। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है।
अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा देने आए छात्रों का कहना है कि हम लोगों ने पूरी तैयारी के साथ वर्ष 2018 में यह परीक्षा दिया था। किसी कारण बस सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया। 5 वर्षों तक हम लोग दोबारा परीक्षा होने का इंतजार करते रहे। आज जब परीक्षा संपन्न कराई गई। और हम लोग जाम की वजह से 5 मिनट लेट हो गए तो कॉलेज प्रबंधन ने हम लोगों को प्रवेश नहीं दिया। वही अयोध्या से आई छात्रा नूतन पांडे ने बताया कि हम लोग अयोध्या से परीक्षा देने आए हैं। 2 बजकर 40 मिनट पर परीक्षा केंद्र पहुंच गए। हम लोगों को परीक्षा देने नहीं दिया गया। एक सवाल के जवाब में उसने कहा कि हम लोगों ने पीसीएस की भी परीक्षा दिया है। वहां पर परीक्षा के कुछ मिनटों पूर्व तक प्रवेश लिया गया। यहां पर 20 मिनट परीक्षा शुरू होने से पहले पहुंचने के बाद भी हम लोगों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। छात्रा ने आरोप लगाया कि यहां पर सरकार की कोई गलती नहीं है। यहां पूरी गलती कालेज प्रबंधन की है। इन लोगों ने जानबूझकर नियमों का हवाला देते हुए हम लोगों को परीक्षा से वंचित कर दिया।